-->

Breaking News

मोदी जी के नेतृत्व में वैश्विक महाशक्ति बनेगा भारतः विष्णुदत्त शर्मा | MP NEWS

 


भोपाल। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के बीते 6 वर्षों के कार्यकाल में देश ने विज्ञान और तकनीकी के क्षेत्र में अभूतपूर्व उपलब्धियां हासिल की हैं। देश के वैज्ञानिकों द्वारा किए जा रहे अनुसंधान और विकास कार्यों के बल पर देश सशक्त और आत्मनिर्भर बनने की राह पर बढ़ चला है। देश के हर नागरिक को अब यह विश्वास हो गया है कि श्री मोदी जी के नेतृत्व में देश जल्दी ही एक वैश्विक महाशक्ति बनेगा। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने भारत के हाइपरसोनिक क्लब में शामिल होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कही।
 

प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने उड़ीसा के कलाम द्वीप से हाइपरसोनिक टेक्नोलॉजी डिमान्सट्रेटर व्हीकल के सफल परीक्षण पर प्रधानमंत्री श्री नरेद्र मोदी, रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह, डीआरडीओ के वैज्ञानिकों व तकनीशियनों एवं देश की जनता को बधाई दी है। इस सफल परीक्षण को एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए श्री शर्मा ने कहा कि इस सफलता के साथ ही देश हाइपरसोनिक क्लब में शामिल हो गया है और अमेरिका, रूस तथा चीन के बाद इस क्लब का चौथा सदस्य बन गया है। उन्होंने कहा कि एचएसटीडीवी का सफल परीक्षण रक्षा तकनीक के क्षेत्र में एक बड़ी छलांग है। इसी के आधार पर भारत भविष्य में हाइपरसोनिक मिसाइलों का विकास कर सकेगा, जो क्षमता दुनिया के गिनती के देशों के पास ही है। श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी जी की प्रेरणा से देश में अनुसंधान और विकास कार्यों में एक क्रांति का सूत्रपात हुआ है और रक्षा सहित सभी क्षेत्रों में देश तेजी से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com