शिवराज कैबिनेट की बैठक आज, लिए जा सकते हैं कई महत्वपूर्ण निर्णय | MP NEWS
भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक मंगलवार 12 बजे वल्लभ भवन में होगी ।इस बैठक में मध्य प्रदेश की सरकार कुछ महत्वपूर्ण निर्णय कर सकती है।
सरकार अपनी परिसंपत्तियों के प्रबंधन के लिए एक अलग से विभाग बनाने जा रही है।दरअसल मध्य प्रदेश सरकार की कई संपत्तियां राज्य के बाहर भी हैं जिनका बेहतर प्रबंधन इस विभाग के बनने के बाद हो सकेगा। भोपाल बाईपास मार्ग पर नया शुल्क ‘यूजर फी कलेक्शन’ एजेंसी के माध्यम से वसूलने की तैयारी भी राज्य सरकार कर रही है जिसे टोल के जरिए वसूला जाएगा।नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव 2020-21 को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग मुख्यालय में अतिरिक्त पदों की स्वीकृति को भी कैबिनेट की बैठक में रखा सकता है।
इसके साथ-साथ दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना का विस्तार करने पर भी विचार होगा। आत्मनिर्भर भारत अभियान के पैकेज दो में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग स्कीम को भी प्रदेश में लागू किया जा सकता है ।इसके साथ साथ खाद्य पर्चियो के वितरण और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की राशि के वितरण को लेकर भी अनौपचारिक चर्चा मंत्रिमंडल की बैठक में होना संभव है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com