ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ में आज गरजेंगे दिग्विजय सिंह- सचिन पायलट | MP News
मुंगावली / शिवपुरी : पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह आज ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ से चुनावी मैदान में उतरने जा रहे हैं। वह हेलीकॉप्टर से मुंगावली जाएंगे और वहां कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया राम लोधी के समर्थन में आम सभा को संबोधित करेंगे।
उधर राजस्थान के पूर्व डेप्युटी सीएम सचिन पायलट सभाएं शिवपुरी के करेरा से प्रारंभ होगी। उनके जरिए कांग्रेस गुर्जर वोटों को साधने का प्रयास करेगी। दिग्विजय सिंह मुंगावली में सभा लेने के बाद अशोकनगर जाएंगे और अगले दिन दिग्विजय सिंह मुंगावली में पूर्व सीएम कमलनाथ के साथ सभा लेंगे। 28 को रात्रि विश्राम ब्यावरा में करने के बाद 29 अक्टूबर को आगर मालवा के कानड़ में सभा और कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेंगे।
इधर सचिन पायलट करेरा के नरवर, पोहरी के सतनवाड़ा, जौरा के कैलारस, ग्वालियर और ग्वालियर पूर्व में सभाएं लेंगे, रात्रि विश्राम ग्वालियर में रहेगा। वह 28 अक्टूबर को मुरैना के रनचोली, मेहगांव के गोरमी, गोहद, डबरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। शाम 5:00 बजे डबरा से हेलीकॉप्टर द्वारा ग्वालियर पहुंचेंगे और ग्वालियर से सायं 6:00 बजे एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com