-->

हमें गर्व है कि हमारे प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री गरीब परिवारों के बेटे हैं : विष्णुदत्त शर्मा | MP NEWS



भोपाल। हमें गर्व है कि हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी गरीब मां के बेटे हैं और हमारे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान गरीब किसान के बेटे हैं। ये गरीब परिवारों से हैं, इसलिए गरीब का दर्द जानते हैं, और गरीबों के मसीहा बनकर उनके कल्याण का काम कर रहे हैं। कांग्रेस के नेताओं की तरह उनका खून नहीं चूसते। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने मीडिया से चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर की मुख्यमंत्री श्री चौहान के बारे में की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही।

प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान गरीब परिवार और किसान के बेटे होने के कारण ही मुख्यमंत्री बने। गरीब किसान के बेटे हमारे मुख्यमंत्री जी ने गरीबों को मकान देने, प्रतिभावान छात्रों की फीस भरने जैसे काम किए, जबकि उद्योगपति मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने शासन के दौरान जनहितैषी योजनाएं बंद करके गरीबों का हक छीन लिया था। उन्होंने कहा कि यही कांग्रेस की मानसिकता है। श्री शर्मा ने कहा कि उद्योगपति कमलनाथ ने कभी गांव, खेत, धूप और धूल नहीं देखी, वे  गरीबों का दर्द क्या जानें। श्री शर्मा ने कहा कि कमलनाथ जब छिंदवाड़ा आए थे, तो खाली थैला लेकर आए थे। गरीबों का खून चूसकर उद्योगपति बन गए। प्रदेश के गरीबों के साथ छल किया, भ्रष्टाचार किया और आज अरबपति बन गए हैं।
लोकतंत्र के हिमायती होने का ढोंग न करें कमलनाथ
 

विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अब ये दुहाई दे रहे हैं कि आने वाला चुनाव लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है। जबकि कांग्रेस के ही वरिष्ठ नेता डॉ. गोविंद सिंह कहते हैं कि कमलनाथ के निर्णयों से कांग्रेस का आंतरिक लोकतंत्र खत्म हो गया है। यही नहीं, बल्कि इस देश में इमरजेंसी लगाकर इंदिरा गांधी जी के साथ लोकतंत्र की हत्या की योजना के रणनीतिकार भी कमलनाथ ही थे। उन्होंने कहा कि इमर्जेंसी में स्व. राजामाता जी को भी 19 महीने जेल में काटना पड़े थे, जिनकी हम आज जन्म शताब्दी मना रहे हैं। श्री शर्मा ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया जी ने जो कदम उठाया है, वह कमलनाथ जी को प्रदेश से बोरिया-बिस्तर समेट कर जाने पर मजबूर कर देगा।
 

सिंधिया जी ने जमीन खिसका दी, इसलिए अनर्गल बयानबाजी कर रहे कांग्रेसी
विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि कमलनाथ ने वल्लभ भवन को दलाली का अड्डा बना दिया था। उन्होंने लोकतांत्रिक तरीके से चुने गए जनप्रतिनिधियों का अपमान किया और आज भी कर रहे हैं। उन्हें हमेशा पैसा दिखता है, इसलिए उन्होंने दिग्विजयसिंह के इशारे पर मध्यप्रदेश में खरीद-फरोख्त और और दबाव की राजनीति का काम शुरू किया। इसे भारतीय जनता पार्टी ने रोका। सिंधिया जी ने कमलनाथ सरकार की जमीन खिसका दी और कांग्रेस को सत्ता से बाहर जाना पड़ा। अब अपना अस्तित्व खतरे में नजर आ रहा है तो कमलनाथ और दिग्विजयसिंह सिंधिया जी के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्री सिंधिया ने कांग्रेस में रहते हुए भी राम मंदिर, सीएए, धारा-370 की समाप्ति का समर्थन किया और ये संस्कार स्व. राजामाता जी के समय से ही उनके भीतर थे, जो अब मुखरित हुए हैं। श्री शर्मा ने कहा कि जनता ने आज जीतू पटवारी, कमलनाथ और कांग्रेस के नेतृत्व को आईना दिखा दिया है कि कांग्रेस की सरकार ने मध्यप्रदेश में क्या काम किया है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com