-->

भू माफिया जबरन भोले भाले शिक्षक को मानसिक रूप से कर रहे प्रताडित सम्भागीय मुख्यालय से जुडे ग्राम चांपा का मामला

भू माफिया जबरन भोले भाले शिक्षक  को मानसिक रूप से कर रहे प्रताडित 

सम्भागीय मुख्यालय से जुडे ग्राम चांपा का मामला 

शहडोल / प्रदीप मिश्रा - 8770089979
 
 
प्रार्थी लल्ला लोधी पिता स्व ददनी लोधी एवं गणेश लोधी पिता शंकर लोधी निवासी ग्राम जमुई के द्वारा अपनी कृषि योग्य आराजी ग्राम चांपा खसरा नं0- 67 एवं 69 का जुज अंश रकवा अजय पाण्डेय पिता विजय शंकर साकिन मोदी नगर शहडोल को विक्रय किये जाने मौके पर कब्जा दिये जाने के संबंध में   सूचना दिये और प्रार्थी ने बताया कि विक्रय किये गये आराजी पर जबरन राजाराम गोंड बबलू गोंड लालजी गोंड धनराज  के द्वारा विवाद पैदा किये जाने के संबंध में पुलिस अधीक्षक शहडोल को लिखित आवेदन देकर भू माफिया के विरूध्द कार्यवाही करने की मांग की है,

ये है मामला 

 प्रार्थी ने शिकायत पत्र मे उल्लेख किया है की हमारी कृषि योग्य आराजी ग्राम चांपा में स्थित है जिसका खसरा नं0 मूल 67 व 80 है जिसके वर्तमान समय में बटांकन हो चुके है इन दोनों नम्बरो से जुज अंश रकवा अजय पाण्डेय पिता विजय शंकर पाण्डेय को रजिस्टर्ड विक्रय-पत्र माध्यम से अपने निजी जरूरतवस आराजी बेचे थे। अजय पाण्डेय के रजिस्ट्री कराने के बाद  तहसीलदार सोहागपुर के माध्यम से नामांतरण कराया गया था प्रार्थी  द्वारा नामांतरण में सहमति दी गई थी। अजय पाण्डेय के नाम आज दिनांक को खसरा नं०-67/2/2/4 रकवा 0847 एवं खसरा नं0-69/2/2/2 रकवा 0.424 हे0 भूमि दर्ज राजस्व रिकार्ड है उपरोक्त आराजी में अजय पाण्डेय के द्वारा खेती किसानी की जाकर फसल आदि ली जाती है गांव के आदिवासी समुदाय जिनका नाम उपर दर्शित है उनके द्वारा जानबूझकर अजय पाण्डेय से विवाद पैदा किया जा रहा है और प्रार्थी लोगों से आये दिन विवाद किया जाता है और प्रार्थी ने बताया की हमसे यह कहा जाता है कि तुम लोगों ने जमीन क्यों बेच दी इस जमीन पर हमारा
हक है जबकि वर्ष 1958-59 से लेकर आज दिनांक तक उपरोक्त आराजी का रिकार्ड हमारे पूर्वजों के नाम और उनके फौत सुदा होने के बाद वारिसाना नामांतरण में हम लोगों का नाम भी आ चुका है शेष आराजी विकय के बाद हमारे नाम में बची हुई है जिसमें सभी लोग परिवार जन मिलकर खेती किसानी कर आबाद है इन आदिवासियों के द्वारा मौके पर विवाद किया जाता है आदिवासी कानून एवं महिलाओं को आगें कर हम लोगों से एवं अजय पाण्डेय से विवाद किया जा रहा है और किसी भी क्षण अप्रिय घटना करके जानमाल लेने की भरपूर प्रयास किया जा रहा है। प्रार्थी ने  शिकायत  पत्र देकर  कर दोषीजनों के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग किये हैं ।

 

 

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com