आरक्षण के मुद्दे पर मुख्यमंत्री शिवराज का विरोध : सीएम का विरोध करने पर युवक को बाथरूम में किया बंद, शिवराज ने कहा- मैं यहां आपके बुलाने पर आया था | MP NEWS
दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज अपने चुनावी दौरे के बीच इंदौर के बिली एंड कन्वेंशन सेंटर में राजपूत समाज के शस्त्र पूजन समारोह में पहुंचे थे. यहां उनके संबोधन के बाद जैसे ही शस्त्र पूजन का मौका आया समाज के युवा समेत अन्य महिलाएं आरक्षण खत्म करने की मांग करने लगी. इस दौरान एक युवक ने मुख्यमंत्री का विरोध करते हुए मंच तक पहुंचने का प्रयास किया. जिसे मौजूद सुरक्षा बलों ने पहले ही रोक लिया, इसके बाद समाज के लोगों ने विरोध स्वरूप नारे भी लगाए, कार्यक्रम में अचानक विरोध होने के चलते मुख्यमंत्री मंच से उतरकर शस्त्र पूजन करने पहुंचे, लेकिन शोर-शराबे और विरोध के चलते वह मौके से तत्काल रवाना हो गए. इधर सांवेर के राजपूत समाज द्वारा किए गए विरोध से स्थानीय नेता भी सकते में आ गए. हालांकि इसके बावजूद समाज की महिलाओं एवं अन्य प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी है, कि यदि सरकार ने आरक्षण खत्म करने संबंधी उनकी मांग नहीं मानी, तो न सिर्फ चुनाव में बल्कि चुनाव के बाद शिवराज सरकार को प्रदेश व्यापी आंदोलन का सामना करना पड़ेगा.
कार्यक्रम में हंगामा करने वाले मनोहर रघुवंशी ने कहा कि चुनावों के दौरान ही राजपूत समुदाय की याद आती है, लेकिन जब 2018 में विधानसभा के चुनाव हुए थे तब इन्होंने अपने मंच से कहा था कि हमे ठाकुरों के वोट नहीं चाहिए, ब्रह्राणों के वोट नहीं चाहिए लेकिन अब उपचुनाव में ये एक बार फिर ठाकुरों की शरण में आए हैं और ठाकुरों के आगे बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं. लेकिन आज ठाकुर समाज शर्मिंदा है, जिन्होंने इन्हें आज फिर मंच पर चढ़ने दिया, जिन्होंने उस वक्त ठाकुरों का विरोध किया था.मैंने इसका विरोध किया तो पुलिस और अन्य लोगों ने मेरे साथ झूमाझटकी की। वे पकड़कर मुझे साइड में ले गए और बाथरूम में बंद कर दिया।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com