-->

Breaking News

01 नवंबर को पूरे विंध्य क्षेत्र में मनाया गया विंध्य पतन दिवस | MP NEWS



 भोपाल : बघेलखण्ड विंध्य आदर्श समाज मध्यप्रदेश एवं अखिल भारतीय विंध्य क्रांति मंच के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 01नवम्बर 2020 को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक मप्र पुलिस मुख्यालय के पास नीलम पार्क, लिली टाकीज़ के सामने, जहाँगीराबाद भोपाल (मप्र) में बघेल खण्ड विंध्य आदर्श समाज के प्रदेशाध्यक्ष प्रसिद्ध तबला वादक अधिवक्ता श्री उमाशंकर तिवारी "सूरज" उपवास- अंशन कर सैकड़ों लोगों द्वारा मनाया गया ।

कार्यक्रम के आरंभ में माँ शारदा की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया । तत्पश्चात सतीश पाण्डे जी द्वारा सरस्वती वंदना एवं विंध्य वासियों द्वारा विंध्य वंदना का गान किया गया ।
 
तत्पश्चात सभी वक्ताओं ने विंध्य पतन दिवस मनाने का कारण और उसके समर्थन सहयोग से पुनरोदय विंध्य प्रदेश आंदोलन को बड़ा आंदोलन पर वृहद चर्चा हुई । वक्ताओंमें विशेष कर कार्यकारीअध्यक्ष द्वै राजेश उपाध्याय व सी एम पटेल,उपाध्यक्षटी पी अग्निहोत्री, जिला अध्यक्ष श्री रिशी मिश्रा समेत अन्य कई पदाधिकारी विंध्य गणमान्य जन ने उद्बोधन किया ।

 बाद में माननीय एस डी एम सिटी भोपाल के द्वारा उनके प्रतिनिधि आदरणीय तहसीलदार साहब ने ज्ञापन पत्र प्राप्त करने के लिए सभा स्थल पर उपस्थित हो कर महामहिम राष्ट्रपति व राज्यपाल जी के नाम का ज्ञापन पत्र प्राप्त किया ।

कार्यक्रम के अंतिम चरण में श्री वंशगोपाल पाण्डेय जी व श्री सी एम पटेल ने प्रदेशाध्यक्ष उमाशंकर तिवारी सूरज को मौसम्मी का रस पिला कर उपवास अनशन खत्म करा पृथक विंध्य प्रदेश के लिए सदैव सहयोग और समर्थन देने का वादा किया है । अंत में राष्ट्र गान के साथ सत्याग्रह का कार्यक्रम आगामी सूचनातक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

 


 

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com