-->

Breaking News

मुख्यमंत्री शिवराज ने साधा कमलनाथ पर निशाना, खुलकर की ज्योतिरादित्य सिंधिया की तारीफ | MP NEWS



 भोपाल। मध्य प्रदेश में होने वाले 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए प्रचार समाप्त हो गया है। इसके साथ ही कल 3 नवंबर को प्रदेश के 28 सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग की जाएगी। इससे पहले आज मीडिया से संवाद करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक तरफ जहां कमलनाथ पर निशाना साधा। वहीं दूसरी तरफ ज्योतिरादित्य सिंधिया की खुलकर तारीफ की है।

दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमलनाथ ने किसान का कर्जा माफ नहीं करने का पाप किया है। फसल बीमा का प्रीमियम जमा नहीं किया। इसके साथ ही साथ किसान सम्मान निधि के लिए किसानों के नाम की सूची केंद्र को नहीं भेजी है। विवाह योजना का ढेला बेटियों को नहीं दिया। इसके साथ ही सीएम शिवराज ने कहा कि पापों कि सूची बहुत लंबी है।

दूसरी तरफ सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को जनता का अभूतपूर्व प्यार मिल रहा है। वहीं उन्होंने दावा किया है कि इसलिए इस चुनाव में भी हम भारी मतों से विजय का वरण करने का जा रहे हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया की तारीफ करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सिंधिया जी बहुत लोकप्रिय नेता हैं। उन्होंने इस उपचुनाव में बीजेपी के लिए जमकर मेहनत की है। वहीं सीएम शिवराज ने उम्मीद जताई है कि बीजेपी को सिंधिया का फायदा होगा। हमें इस उपचुनाव में शानदार जीत मिलेगी।

दूसरी तरफ अमर्यादित टिप्पणी पर बोलते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि अपशब्दों के प्रयोग से वोट नहीं बढ़ते हैं। इससे आपके समर्थक तालियां बजा सकते हैं, लेकिन जनता गाली-गलौज की भाषा को पसंद नहीं करती है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नेताओं को सदैव मर्यादित रहना चाहिए।

वहीं भोपाल में हो रहे फ्रांसीसी राष्ट्रपति के विरोध पर बोलते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम किसी भी कीमत पर कानून तोड़ने वालों को बर्दाश्त नहीं करेंगे। भोपाल में उन्माद पैदा करने की कोई जुर्रत नहीं कर सकता है। वहीं सीएम ने कहा कि किसी ने अगर कट्टरता फैलाने की कोशिश की तो वह सजा भुगतने के लिए तैयार रहे। वहीं सीएम शिवराज ने बताया कि फ्रांस के समर्थन में भोपाल में हुए प्रदर्शन पर हमने दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की है। किसी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा। कट्टरवाद और लव जिहाद के लिए मध्यप्रदेश में कोई जगह नहीं है।

बता दें कि 3 नवंबर को मतदान होने है। वहीं 10 नवंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे। इससे पहले सोमवार शाम 6 बजे उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान थम गया है। अब उपचुनाव के परिणाम के बाद पता चलेगा कि शिवराज सत्ता में बने रहेंगे या कमलनाथ की वापसी होगी।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com