-->

Breaking News

सुव्यवस्थित रूप से मतगणना प्रक्रिया सम्पन्न कराने हेतु प्रशासन पूर्णरूपेण तैयार- ज़िला निर्वाचन अधिकारी 10 नवम्बर को 18 चरणों में की जाएगी मतगणना 2 मतगणना हाल में होगा मतगणना का कार्य, दोनो हॉल में लगेंगी 7-7 टेबलें

सुव्यवस्थित रूप से मतगणना प्रक्रिया सम्पन्न कराने हेतु प्रशासन पूर्णरूपेण तैयार- ज़िला निर्वाचन अधिकारी
10 नवम्बर को 18 चरणों में की जाएगी मतगणना
2 मतगणना हाल में होगा मतगणना का कार्य, दोनो हॉल में लगेंगी 7-7 टेबलें

अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा -8770089979


कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने कलेक्ट्रैट सभाकक्ष में आयोजित पत्रकार वार्ता में मतगणना प्रक्रिया को विधिवत रूप से सम्पन्न कराने हेतु की गयी तैयारियों की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। इस दौरान श्री ठाकुर ने मीडिया प्रतिनिधियों हेतु की गयी व्यवस्थाओं, सम्बंधित प्रावधानो एवं अपेक्षित आचरण के सम्बंध में मीडिया प्रतिनिधियों को अवगत कराया। आपने बताया कि मीडिया सेंटर में मतगणना परिणामों की चरणबद्ध रूप से जानकारी देने हेतु आवश्यक व्यवस्थाएँ की गयी है। मतगणना की अद्यतन स्थिति की जानकारी शहर के तीन स्थलों में प्रसारण एवं उद्घोषणा की जाएगी।
श्री ठाकुर ने बताया कि समस्त मीडिया प्रतिनिधि अपने प्राधिकार पत्र लेकर अवश्य आएँ एवं प्रवेश द्वार में जाँच में सहर्ष अपने प्राधिकार पात्र दिखाएँ। आपने बताया कि मीडिया प्रतिनिधियों को मीडिया सेंटर तक ही मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति होगी। मतगणना हाल में भ्रमण हेतु 3-3 मीडिया प्रतिनिधियों के दल प्रभारी अधिकारी के साथ जा सकेंगे। मतगणना हाल में वीडियो/ फ़ोटो लेते समय यह सुनिश्चित करें कि किसी भी हालत में ईवीएम मशीनो के मत रिकार्ड न हों।
 

ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्री ठाकुर ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र-87, अनूपपुर में उपनिर्वाचन की मतगणना का कार्य सुव्यवस्थित रूप से सम्पादित करने हेतु आवश्यक सुरक्षा व्यवस्थाओं सहित अन्य गतिविधियों के विधिवत रूप से संचालन की व्यवस्थाएँ की गयी हैं। कोई भी व्यक्ति अपने साथ मोबाइल फोन, तम्बाकू, गुटखा, कैल्क्यूलेटर, कैंची, चाकू सहित अन्य कोई भी प्रतिबंधित सामग्री लेकर प्रवेश नहीं कर सकेंगे।
मतगणना कार्य 2 हॉल में किया जाएगा। दोनो हॉल में 7-7 टेबल लगेंगी। प्रातः 8 बजे से पोस्टल बैलट की गणना प्रारम्भ हो जाएगी। इस हेतु पृथक पोस्टल बैलट गणना हॉल में 3 टेबल लगी हैं। प्रत्येक टेबल में एक एआरओ नियुक्त किया गया है। श्री ठाकुर ने बताया कि 80 वर्ष से अधिक उम्र, दिव्यांग एवं कोविड मरीज़ संदिग्ध श्रेणी के 1350 डाक मतपत्र प्राप्त हुए हैं एवं सर्विस वोटर हेतु 194 ईटीपीबीएस जारी किए गए थे, जिनमे से 7 अब तक प्राप्त हो चुके हैं। आपने बताया अब तक प्राप्त डाक मतपत्र अभी कलेक्ट्रैट कार्यालय ट्रेज़री में कड़ी सुरक्षा में रखे गए हैं। उक्त पोस्टल बैलट संयुक्त कलेक्ट्रैट कार्यालय से 10 नवम्बर प्रातः 6 बजे मतगणना केंद्र हेतु सुरक्षा के साथ भेजे जाएँगे। स्ट्रॉंग रूम अभ्यर्थियों, अधिकृत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रातः 7 बजे खोला जाएगा। ईवीएम की मतगणना का कार्य मतगणना दिवस प्रातः 8:30 बजे से प्रारम्भ कर दिया जाएगा। आपने कहा स्ट्रॉंग रूम एवं मतगणना हॉल तक मूवमेंट की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। उक्त की प्रसारण व्यवस्था मतगणना हॉल में भी की जाएगी।

आपने बताया कि अभ्यर्थियों एवं निर्वाचन अभिकर्ताओं को मोबाइल फ़ोन लाने की अनुमति होगी। इस हेतु एक पृथक कक्ष बनाया गया है। चिन्हित कक्ष में ही मोबाइल का प्रयोग किया जा सकेगा। मतगणना हॉल में अभ्यर्थी/ निर्वाचन अभिकर्ता आ सकते हैं, परंतु मोबाइल फोन साथ नहीं ला सकते। मतगणना हाल में प्रत्येक टेबल में मतगणना अभिकर्ताओं की बैठक व्यवस्था हेतु 12 कुर्सियाँ रहेंगी। 3 पंक्तियों की बैठक व्यवस्था में प्रत्येक पंक्ति में 4 कुर्सियाँ रहेंगी। आयोग के निर्देशानुसार प्रथम पंक्ति में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अभिकर्ता, द्वितीय पंक्ति में ग़ैर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अभिकर्ता एवं तृतीय पंक्ति में निर्दलीय प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं की बैठक व्यवस्था कीं गयी है।
इस दौरान ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्री ठाकुर द्वारा प्रवेश व्यवस्था, मतगणना परिसर में मूवमेंट व्यवस्था, वीवीपैट पर्चियों की गणना की प्रक्रिया एवं आयोग के सम्बंधित दिशानिर्देशों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। श्री ठाकुर ने बताया कि 9 नवम्बर को मतगणना प्रक्रिया का मॉक ड्रिल किया जाएगा। आपने सभी मीडिया प्रतिनिधियों से अपील की है कि नियमो का स्वप्रेरणा से पालन कर सुव्यवस्थित रूप से मतगणना प्रक्रिया सम्पन्न कराने में सहयोग करें। पत्रकार वार्ता में अपर कलेक्टर एवं उप ज़िला निर्वाचन अधिकारी सरोधन सिंह, सहायक संचालक जनसम्पर्क अंकुश मिश्रा सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।


 

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com