टोना जादू के शक में वृद्ध महिला की हत्या करने के मकशद से किया गया हमला आंखों में आई गंभीर चोंटे
टोना जादू के शक में वृद्ध महिला की हत्या करने के मकशद से किया गया हमला आंखों में आई गंभीर चोंटे
अनूपपुर /प्रदीप मिश्रा -8770089979
जिले के भालूमाडा थाना अन्तर्गत चौकी फुनगा के ग्राम धनकुटा पंचायत पाली की निवासी महिला रैमुन बाई पति सदन केवट उम्र 55 वर्ष ने चौकी व एस.पी अफिस में शिकायत करते हुए बताया की पडोस के बंधे केवट, अनसुईया बाई, माया केवट, परेमा केवट, परिवार के सम्मिलित सभी सदस्यों ने टोना जादू के शक पर पत्थर एवं डंडा से मारपीट कर घायल कर दिया यही नही छाती में चढकर आंखों में लात घूसे मारकर चोट पहुचाया गया व जान से मारने का प्रयास किया गया शिकायत में रैमुन बाई ने बताया कि प्रातः 04 बजे मेरे पति मनरेगा काम में चले गये थे जिससें पर उक्त आरोपियों ने एक राय होकर घर में पत्थर डंडा बरसाने लगे रैमुन ने कहा कि मै कुछ समझ पाती बंधे केवट एवं अनुसुईया केवट मेरे छाती में चढकर पत्थर डंडा से हमला करने लगे जिससे मुझे काफी चोट आई है बंधे केवट की दो लडकियां माया और प्रेमा गंदी गालियां देते हुए मारपीट करने लगी व अपने मां बाप के साथ मिलकर हत्या करने की साजिस किए थे रैमुन ने बताया कि आधी आधी रात को मेरे घर में पत्थर मारा जाता है मुझे टोहनी कहा जाता है हम दो लोग पति पत्नि जो कि बूढे है हमारे आगे पीछे कोई नही है हमे ये लोग जीने नही दे रहे है शिकायत करते हुए रैमुन ने एस.पी अनूपपुर के सामने गुहार लगाई है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com