-->

Breaking News

आरक्षण की मांग को लेकर एक बार फिर प्रदेश में गुर्जर आंदोलन, 7 ट्रेनें डायवर्ट,कई इलाकों में इंटरनेट बंद | Gujjar Reservation Andolan

 


जयपुर: आरक्षण की मांग को लेकर एक बार फिर प्रदेश में गुर्जर आंदोलन शुरु हो गया है. कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला और विजय बैंसला की अगुवाई में गुर्जर समाज के लोगों ने पीलूपुरा में रेलवे ट्रेक को जाम कर दिया. आक्रोशित गुर्जरों ने रेलवे ट्रैक की फिश प्लेट के साथ ही पटरियों को भी उखाड़ दिया है.

गुर्जरों के आंदोलन के कारण दिल्ली-मुबंई एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया है. इधर ज़ी राजस्थान से बातचीत करते हुए कर्नल बैंसला ने कहा कि आंदोलन की रुप रेखा अब सरकार के फैसले पर निर्भर करेगी. मैं मंत्री अशोक चांदना का इंतजार कर रहा है. इधर बड़ी खबर निकल आ रही है कि सरकार का प्रस्ताव लेकर पहुंचे संजय गोयल का प्रस्ताव विजय बैंसला ने ठुकरा दिया है.

इसी बिच मंत्री अशोक चांदना, कर्नल बैंसला सहित गुर्जर नेताओं से वार्ता के लिए हिंडौन पहुंचे, लेकिन रास्ते अवरुद होने की वजह से वापिस जयपुर लौट गए. मंत्री अशोक चांदना ने आंदोलनकरियों से हिंसा न करने की अपील की है.

अलवर जिले में गुर्जर बाहुल्य क्षेत्र में इंटरनेट बन्द कर दिया गया है. इसमें थानागाजी, नारायणपुर, मालाखेड़ा व सदर थाना क्षेत्र आते हैं. आज नटनी का बारां में गुर्जरों की बैठक है. पिलुकापूरा से निर्देश मिलने पर करेंगे आगे की कार्यवाही की जाएगी. फ़िलहाल प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है.

16 ट्रेनों में रूट बदले
अपनी मांगों को लेकर गुर्जर रेल की पटरियों पर लेट गए और सरकार को चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं की जाएंगी वो पटरियों से नहीं हटेंगे. इस कारण भारतीय रेलवे को दिल्ली और मुंबई के बीच चलने वाली 16 ट्रेनों के रूट में बदलाव करना पड़ा. कई ट्रेनों को झांसी-बीना-नागदा रूट पर मोड़ दिया गया.

इंटरनेट सेवा बंद
गुर्जर आंदोलन को देखते हुए भरतपुर, करौली, सवाईमाधोपुर और दौसा जैसे जिलों में इंटरनेट सेवा बंद रखनेकी अवधि बढ़ा दी गई है। इसके अलावा जयपुर जिला प्रशासन ने जिले की 5 तहसीलों में इंटरनेट सेवा बंद रखने की अवधि बढ़ाई है। अब सोमवार शाम 6 बजे तक कोटपूतली, पावटा, शाहपुरा, विराटनगर और जमवारामगढ़ में इंटरनेट सेवा बंद रहेंगी।

शनिवार को हुई थी बैठक
गुर्जर नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार को राज्य सरकार के साथ बातचीत की थी और दोनों पक्षों में 14 बिंदुओं पर सहमति बनी थी. बैठक के बाद गुर्जर नेता हिम्मत सिंह ने कहा था कि बातचीत सकरात्मक रही, इससे समाज संतुष्ट होगा और आंदोलन की जरूरत नहीं पड़ेगी. हालांकि बैठक में कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला शामिल नहीं हुए थे.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com