-->

Breaking News

पार्टी की विचारधारा के विस्तार के लिए प्रशिक्षित होंगे कार्यकर्ताः विष्णुदत्त शर्मा | BJP NEWS



 15 दिसंबर तक चलेंगे प्रशिक्षण कार्यक्रम, मंडल स्तर तक लगेंगे प्रशिक्षण शिविर

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित दल है, जो विशेष कार्यपद्धति पर कार्य करती है। विचारधारा के विस्तार को लेकर कार्यकर्ता प्रशिक्षित हों, इसके लिए केन्द्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार 25 नवंबर से 15 दिसंबर तक प्रदेश के 1059 मंडलों में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में पार्टी कार्यकर्ता पार्टी की रीति-नीति, चुनाव प्रबंधन, मीडिया, सोशल मीडिया एवं विभिन्न मुद्दों पर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। श्री शर्मा बुधवार को प्रदेश कार्यालय, पं. दीनदयाल परिसर में प्रशिक्षण टोली की बैठक के पश्चात मीडिया से चर्चा कर रहे थे।

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय, पं. दीनदयाल परिसर में बुधवार को मंडल स्तर तक आयोजित किए जा रहे प्रशिक्षण शिविरों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत एवं सह संगठन महामंत्री श्री हितानंद शर्मा, अजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालसिंह आर्य उपस्थित थे। बैठक में प्रदेश के 1059 संगठनात्मक मंडलों में प्रशिक्षण शिविरों की तैयारियों को लेकर बिन्दुवार चर्चा की गई। बैठक के पूर्व प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक स्व. अरविन्द कोठेकर जी को श्रद्धांजलि दी गयी।

भाजपा ने हमेशा सामाजिक दायित्वों का निर्वहन किया
प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक राजनैतिक दल है, जो अपने सामाजिक दायित्वो का निर्वहन करता है। कोरोना काल के संकट में पूरी दुनिया ने देखा है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी के आव्हान पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपना सामाजिक दायित्व निभाया और कोई भी गरीब भूखा न रहे, इस बात की चिंता की। देश एवं प्रदेश के पार्टी कार्यकर्ताओं के इस कदम की प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भी सराहना की।
19 एवं 20 नवंबर को कार्यशालाएं एवं 15 दिसंबर तक होंगे शिविर

विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली ऐतिहासिक जीत से प्रदेश सरकार को ताकत के साथ स्थायित्व मिला है। बूथ लेवल पर कार्यकर्ताओं ने जो मेहनत की यही भाजपा के संगठन की विशेषता है। हमारा संगठन तंत्र और अधिक मजबूत हो, संगठन कार्य का विस्तार हो और वैचारिक तौर पर कार्यकर्ता और अधिक मजबूत हों, इसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान कार्यकर्ता भाजपा के गठन,  उसकी पृष्ठिभूमि एवं उसके उद्देश्य को जानेंगे। उन्होंने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय जी ने जनसंघ की स्थापना करते हुए एकात्म मानव दर्शन का विचार दिया था, जिसे अंगीकार कर भारतीय जनता पार्टी दुनिया का सबसे बडा राजनैतिक दल बना। उस विचार को निचले स्तर तक किस तरह उतारा जाए, किस तरह समाज को सत्ता के माध्यम से उंचा उठाने का काम कार्यकर्ता करें, यह सभी बातें कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से जानेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, पं. दीनदयाल उपाध्याय के विचारों से निकली हैं। श्री शर्मा ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर ने समाज को एक सूत्र में पिराने का काम किया, उनके विचारों को समाज में किस तरह ले जाया जाए, यह कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में सीखेंगे। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण शिविरों में अलग अलग विषयों पर पार्टी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण होगा। 19 एवं 20 नवंबर को प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण देने वाले प्रमुख कार्यकर्ताओं की कार्यशालाएं होंगी, जिसके पश्चात 25 नवंबर से 15 दिसंबर तक प्रदेश के 1059 मंडलों में प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन होगा।

प्रदेश के विकास में कमलनाथ अच्छे विपक्ष की भूमिका निभाएं तो स्वागत है
एक सवाल के जवाब में विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि अगर पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ अच्छे विपक्ष की भूमिका निभाते हैं तो उनका स्वागत है। अगर वे एक अच्छे विपक्ष के रूप में प्रदेश के विकास के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के साथ सहयोग करते हैं, तो इससे लोकतंत्र मजबूत होगा।

बैठक में पूर्व मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया, प्रदेश महामंत्री श्री भगवानदास सबनानी, श्री रणवीर सिंह रावत, श्री हरिशंकर खटीक, श्री सरतेन्दु तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विनोद गोटिया, प्रदेश मंत्री श्री पंकज जोशी, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री लोकेन्द्र पाराशर, श्री विजय दुबे, श्री अवधेश नायक, श्री शैलेन्द्र शर्मा, श्री जयप्रकाश चतुर्वेदी, श्री राघवेन्द्र शर्मा, श्री राघवेन्द्र गौतम, श्री विजय अटवाल, श्री श्रवण व्यास उपस्थित थे। 

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com