-->

Breaking News

मेडिकल काॅलेज में चिकित्सको की भर्ती एवं पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया जाएगा खून को पतला करने सहित अन्य इंजेक्षनों की खरीदी करने का लिया निर्णय मेडिकल काॅलेज की भोजन व्यवस्था एवं सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाया जाएगा

 


मेडिकल काॅलेज में चिकित्सको की भर्ती एवं पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती हेतु विज्ञापन

जारी किया जाएगा

खून को पतला करने सहित अन्य इंजेक्षनों की खरीदी करने का लिया निर्णय

मेडिकल काॅलेज की भोजन व्यवस्था एवं सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाया जाएगा


शहडोल / कमिष्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा की अध्यक्षता में आज मेडिकल काॅलेज शहडोल की व्यवस्थाओं को बेहतर से बेहतर बनाकर मरीजो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देष्य से मेडिकल काॅलेज की समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक मंे विधायक जयसिंहनगर श्री जयसिंह मरावी, कलेक्टर डाॅ0 सतेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अवधेष गोस्वामी, डीन मेडिकल काॅलेज श्री मिलिन्द षिलारकर, अधीक्षक मेडिकल काॅलेज श्री नागेन्द्र सिंह, समाजसेवी श्री कमल प्रताप सिंह सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।  समन्वय समिति की बैठक में निर्णय लिया कि मेडिकल काॅलेज शहडोल मंे चिकित्सको एवं पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती के लिए शीघ्र विज्ञापन जारी किया जाएं तथा चिकित्सको एवं पैरामेडिकल स्टाफ की समुचित भर्ती की जाएं। बैठक मंे यह भी निर्णय लिया गया कि मेडिकल काॅलेज मंे कोरोना रोगियों के लिए खून को पतला करने वाले इंजेक्षनों सहित अन्य आवष्यक दवाईयों की खरीदी क्रय नियमों का पालन करते हुए स्थानीय स्तर पर ही की जाएं। वही मेडिकल काॅलेज की भोजन व्यवस्था और सफाई व्यवस्था को बेहतर से बेहतर बनाने के निरंतर प्रयास किए जाएं।     बैठक मंे कमिष्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा ने निर्देष दिए कि मेडिकल काॅलेज से मेडिकल वेस्ट का उठाव करने वाली तथा मेडिकल वेस्ट का निष्पादन करने वाली फर्म को सक्रिय किया जाएं। कमिष्नर का कहना था कि मेडिकल काॅलेज सहित शहडोल ंसंभाग के सभी चिकित्सलयों से मेडिकल वेस्ट का उठाव का समय पर सुनिष्चित किया जाएं तथा उसका निष्पादन भी समय पर करना सुनिष्चित किया जाएं। कमिष्नर ने निर्देष दिए कि मेडिकल वेस्ट का निष्पादन करने वाली फर्मो को सक्रिय किया जाएं। मेडिकल वेस्ट का निष्पादन करने वाली फर्मे अगर ठीक से कार्य नही कर रही है तो उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएं। कमिष्नर ने यह भी निर्देष दिए कि शहडोल संभाग के सभी नगरीय क्षेत्रों में सफाई की बेहतर से बेहतर व्यवस्थाएं होनी चाहिए। सफाई कर्मियों की प्रतिदिन सुबह 08.00 बजे उपस्थिति दर्ज कराएं, अनुपस्थित रहने वाले सफाई कर्मियों के विरूद्ध कार्यवाही सुनिष्चित करंे।  कमिष्नर ने कहा कि नगर पालिकाओं और नगर पंचायतो में बडी संख्या मंे सफाई कर्मी है किन्तु सफाई की व्यवस्था ठीक नही है। नगरीय क्षेत्रों मंे कचरे के ढ़ेर और नालियों की सफाई का कार्य ठीक नही है। कमिष्नर ने सफाई की व्यवस्था तत्काल सुधारने के निर्देष भी अधिकारियों को दिए। कमिष्नर ने कहा कि मेडिकल काॅलेज और चिकित्सलयों में कोरोना काल में लोग आषा, भरोसा और विष्वास के साथ आते है। लोगो को चिकित्सलयों से बेहतर से बेहतर उपचार मुहैया होना चाहिए। मरीजो से आदर्षपूर्ण व्यवहार होना चाहिए। कमिष्नर ने कहा कि कोरोना मरीजो को जीवन बचाने के लिए हम बेहतर कार्य कर रहे है, किन्तु इस कार्य को और अधिक बेहतर बनाने की गुन्जाइस है।   समन्वय समिति की बैठक मंे विधायक जयसिंहनगर श्री जयासिंह मरावी ने सुझाव दिया कि शहडोल संभाग के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना का फैलाव न बढे़ इसके लिए लोगो को निरंतर जागरूक करने की आवष्यता है। उन्होंने सुझाव दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों मंे कोरोना के प्रति लोगो को निरंतर जागरूक किया जाएं।  बैठक मंे कलेक्टर डाॅ0 सतेन्द्र सिंह ने कहा कि अब हमारा चैलेन्ज शहर नही गाॅव है। गाॅव में कोरोना मरीजो को दवाईयाॅ बाॅटने का कार्य किया जा रहा है, जिसमंे जिला पंचायत की टीम कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि समाज को भी गाॅव के लोगो की चिंता करनी पड़ेगी। लोगो को सोषल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क का उपयोग करने, लाॅकडाउन के नियमो का पालन करने एवं टीकाकरण के प्रति जागरूक करने की आवष्यता है। जिस पर हम तेजी से कार्य कर रहे है। बैठक मंे समाज सेवी श्री कमल प्रताप सिंह ने कहा कि चिकित्सकों, वार्डबाॅय तथा पैरामेडिकल स्टाफ को अच्छी सेवाएं देने के लिए मोटिवेट किया जाएं। बैठक मंे अन्य जन प्रतिनिधियों ने भी मेडिकल काॅलेज के व्यवस्थाओं को सुधारने सुझाव दिए। बैठक मंे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्री धर्मेन्द्र मिश्रा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 एम.एस. सागर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
 


No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com