-->

Breaking News

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कलेक्टर ने ली जयसिंहनगर के सेक्टर अधिकारियों की बैठक सूचना पाते ही इंसीडेंट कमांडर एवं सेक्टर अधिकारी अपने क्षेत्रों में जाकर माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें


कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कलेक्टर ने ली जयसिंहनगर के सेक्टर अधिकारियों की बैठक

सूचना पाते ही इंसीडेंट कमांडर एवं सेक्टर अधिकारी अपने क्षेत्रों में जाकर माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें


शहडोल /
आज जनपद पंचायत जयसिंहनगर के सभागार में कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ० सतेन्द्र सिंह ने सभी सेक्टर अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर को खंड चिकित्सा अधिकारी जयसिंहनगर ने अवगत कराया कि जयसिंहनगर में 32 ग्रामों में संक्रमण का प्रभाव है, नगरीय क्षेत्र जयसिंहनगर में भी कोरोना संक्रमण अधिक है। विकासखंड  जयसिंहनगर में 110 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव है, जिन का इलाज होम आइसोलेशन तथा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।  बैठक में कलेक्टर ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी जयसिंहनगर को निर्देशित किया कि नगरीय क्षेत्र में वार्ड प्रभारी नियुक्त कर फॉर्म आइसोलेशन के मरीजों से उनके घर जाकर स्वास्थ्य की जानकारी ली एवं नगर पालिका जयसिंहनगर क्षेत्र को समय-समय पर सेनीटाइज कराएं। कलेक्टर ने कहा कि किसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में सूचना प्राप्त होते ही कमांडर इंसीडेंट एवं सेक्टर अधिकारी कोविड प्रभावित ग्राम में पहुंचकर वहां के वॉलिंटियर्स के साथ माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाते हुए मेडिकल किट आदि का वितरण कराएं। कलेक्टर ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रचार प्रसार रथ बनाकर कोविड प्रभावित वार्डों में कोरोना वायरस रोकथाम के संबंध में प्रचार प्रसार करवाएं। साथ ही कलेक्टर ने कहा कि सभी सेक्टर अधिकारियों के गाड़ियों में कोरोना संक्रमण से बचाव के फ्लेक्स, पंपलेट, मेडिकल किट इत्यादि अनिवार्य रूप से हो तथा उनकी गाड़ियों में मार्किंग सिस्टम भी हो, इससे वो क्षेत्र में जाकर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आम जनता को सचेत कर सकें।
 बैठक में कलेक्टर ने कहा कि सभी सेक्टर अधिकारियों के पास उनके सेक्टर के कोविड प्रभावित मरीजों की सूची होना चाहिए, ताकि वे होम आइसोलेशन में जो मरीज हैं उनसे मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ले। सेक्टर अधिकारियों के पास यह भी जानकारी होना चाहिए कि उनके सेक्टर का कौन सा मरीज मेडिकल कॉलेज में भर्ती है उस से दूरभाष पर चर्चा कर उसके स्वास्थ्य की जानकारी लें। सभी सेक्टर अधिकारी अपने सेक्टर में कोविड संक्रमित मरीजों को आश्वस्त करें कि आवश्यकता पड़ने पर उन्हें सभी प्रकार का सहयोग प्रदान किया जाएगा। बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि एक ग्राम एवं वार्ड वाइज चार्ट बनाएं जिसमें कोविड प्रभावित मरीजों की जानकारी हो और उसे अपडेट किया जाए, यह चार्ट नगर पालिका अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, तहसीलदार एवं खंड चिकित्सा अधिकारी के पास होना चाहिए। बैठक में कलेक्टर खंड चिकित्सा अधिकारी जयसिंहनगर को निर्देशित किया कि क्षेत्र के  आशा कार्यकर्ता एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को मेडिकल किट देना सुनिश्चित करें, जिससे आवश्यकता पड़ने पर वे होम आइसोलेशन मरीज को आवश्यकता पड़ने पर उपलब्ध करा सकें। कलेक्टर ने कहा कि तेंदूपत्ता संग्रहण का समय आ रहा है। तेंदूपत्ता संग्रहण स्थल को भी सैनिटाइज करा लें तथा वहां मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना सुनिश्चित करें। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि सभी चिकित्सक एवं सेक्टर टीम समन्वय के साथ कोविड प्रभावित क्षेत्रों में सतत भ्रमण करें एवं जो मरीज ठीक हो गए हैं उनका भी फॉलोअप करें। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि संसाधनों की कोई कमी नहीं है, जयसिंहनगर आदिवासी छात्रावास को कोविड केयर सेंटर के रूप में स्थापित करने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जयसिंहनगर को देते हुए कहा कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में कोई भी मरीज कोरोना प्रभावित मिलता है तो उसे जयसिंहनगर के कोविड केयर सेंटर में रखना सुनिश्चित करें, ताकि मरीज संक्रमण न फैला सके।  कलेक्टर ने कहा कि सभी कोविड प्रभावित क्षेत्रों में अनिवार्य रूप से आई एल आई सर्वे कराकर  खांसी, सर्दी संदिग्ध मरीजों को मेडिकल किट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।  बैठक में कलेक्टर ने खाद्यान्न वितरण की समीक्षा की। जिला आपूर्ति नियंत्रक ने कलेक्टर को अवगत कराया कि जयसिंहनगर क्षेत्र में 90ः से ऊपर खाद्यान्न का वितरण हो चुका है। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जयसिंहनगर श्री दिलीप पांडेय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० एम.एस. सागर, जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री कमलेश टांडेकर, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री एम.एस. अंसारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री अभिषेक कुमार, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ० राजेश तिवारी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती नीलम तिवारी, अनुविभागीय अधिकारी वन श्री के.पी. सिंह, तहसीलदार श्री दीपक पटेल एवं नायब तहसीलदार सुश्री वेदवती सिंह, नगर निरीक्षक कलीराम परते सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
 

 

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com