-->

Breaking News

18 से 44 वर्ष के बीच के व्यक्तियों का शुरू हुआ टीकाकरण जिले में अब तक 67231 व्यक्तियों ने लगवाया टीका


18 से 44 वर्ष के बीच के व्यक्तियों का शुरू हुआ टीकाकरण

जिले में अब तक 67231 व्यक्तियों ने लगवाया टीका


अनूपपुर / रेखा चौधरी / जिले में आज से 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के कोविड टीकाकरण का कार्य शुरू हो गया। आज 18 वर्ष से 44 वर्ष की आयु के 80 व्यक्तियों ने टीके लगवाए। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसबी चैधरी ने उक्ताष्य की जानकारी देते हुए बताया कि इस तरह जिले में 18 से 44 वर्ष के तथा 45 से 59 वर्ष और 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों द्वारा उत्साहपूर्वक कोविड-19 का टीका लगवाया जा रहा है। अब तक 67 हजार 231 व्यक्तियों द्वारा कोविड-19 टीके की प्रथम और व्दितीय डोज लगवाई जा चुकी है। इसमें 59 हजार 661 व्यक्तियों में प्रथम व 7 हजार 570 व्यक्तियों ने व्दितीय डोज लगवाई है।     जिले में अब तक 4 हजार 216 हेल्थ केयर वर्करों को प्रथम व 2 हजार 997 हेल्थ केयर वर्करों को व्दितीय, 2 हजार 428 फ्रंट लाईन वर्करों को प्रथम व 1 हजार 562 फ्रंट लाईन वर्करों को व्दितीय तथा 18 से 44 वर्ष के 80 व्यक्तियों को प्रथम, 45 से 59 वर्ष के 30 हजार 430 व्यक्तियों को प्रथम व 1 हजार 215 व्यक्तियों को व्दितीय और 60 वर्ष से अधिक आयु के 22 हजार 507 व्यक्तियों को प्रथम और 1 हजार 796 व्यक्तियों को कोविड-19 का व्दितीय डोज लगाया जा चुका है।
18 से 44 वर्ष के व्यक्ति रजिस्टेªषन के उपरान्त ही टीकाकरण हेतु आवें
जिला टीकाकरण अधिकारी अनूपपुर ने नागरिकों से अपील की है कि 18 वर्ष से 44 वर्ष की आयु के व्यक्ति कोविन र्पोटल पर आॅनलाइन रजिस्टेªषन कराने के उपरान्त ही कोविड टीका लगवाने के लिए टीकाकरण केन्द्र पर आवें।  
 


 

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com