-->

Breaking News

मनमाने तौर पर अनुचित किराया वसूल करने वाले टैक्सी और ऑटो चालकों पर करें सख्त कार्यवाही-कमिश्नर


मनमाने तौर पर अनुचित किराया वसूल करने वाले टैक्सी और ऑटो चालकों पर करें सख्त कार्यवाही-कमिश्नर


शहडोल / कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा ने शहडोल संभाग के सभी जिला परिवहन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह मनमाने तौर पर यात्रियों से अनुचित किराया वसूल करने वाले ऑटो और टैक्सी चालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें। कमिश्नर ने शहडोल संभाग के सभी जिला परिवहन अधिकारियों  को निर्देशित करते हुए कहा है कि ऐसी शिकायतें मिली है कि कई ऑटो चालक और टैक्सी चालक यात्रियों से मौके का फायदा उठाते हुए मनमाने तौर पर अनुचित किराया वसूल रहे हैं। कमिश्नर ने जिस पर कड़ी अप्रसन्नता व्यक्त की है।  कमिश्नर ने सभी परिवहन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं स्थानीय पर प्रशासन के अधिकारियों के सहयोग से तत्काल इस पर अंकुश लगाएं तथा यात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया हो इसके लिए बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं। कमिश्नर ने यह भी निर्देश दिए हैं कि यात्रियों से मनमाने तौर पर अनुचित किराया वसूलने वाले ऑटो एवं टैक्सी चालकों के लाइसेंस आवश्यक होने पर निरस्त करने की कार्यवाही भी सुनिश्चित करें। कमिश्नर ने कहा है कि निर्देशों का तत्काल पालन सुनिश्चित किया जाए।
 

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com