-->

Breaking News

कोविड से मृत्यु हुई मुखिया या कमाऊ सदस्य की जानकारी संकलित की जाएगी कोविड के एक भी व्यक्ति में लक्षण दिखने पर पूरे परिवार को दवा खिलाई जाएगी जिले को कोरोना संक्रमित मुक्त करने के लिए कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

 

 छिपकर विवाह समारोह एवं सामाजिक समारोह करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

कोविड से मृत्यु हुई मुखिया या कमाऊ सदस्य की जानकारी संकलित की जाएगी

कोविड के एक भी व्यक्ति में लक्षण दिखने पर पूरे परिवार को दवा खिलाई जाएगी

जिले को कोरोना संक्रमित मुक्त करने के लिए कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

अनूपपुर /रेखा चौधरी /
कलेक्टर श्री चंद्र मोहन ठाकुर ने अनुविभागीय अधिकारियों राजस्व और स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि होम आइसोलेट कोरोना संक्रमित मरीजों का किसी भी सूरत में मूवमेंट नहीं होना चाहिए। अगर ऐसा पाया जाता है, तो उस मरीज को फौरन अस्पताल के आइसोलेशन सेन्टर में रखकर उपचार कराया जाए और उसके स्वस्थ हो जाने पर ही उसको डिस्चार्ज किया जाए। जिस गांव में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है, उस पूरे गांव की टेस्टिंग कराकर संक्रमित व्यक्तियों का फौरन उपचार किया जाए। कलेक्टर श्री ठाकुर ने जिले को कोरोना मुक्त करने के लिए आज यहां बुलाई गई विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक में इस आशय के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री मांगीलाल सोलंकी, अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक राजन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मिलिंद नागदेवे, समेत जिले के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, स्वास्थ्य अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, खाद्य अधिकारी समेत अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।  कलेक्टर ने कहा कि किसी भी घर में किसी एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखने पर पूरे परिवार के सदस्यों को दवा खिलाई जाए। कलेक्टर ने कहा कि छूटे सभी परिवारों में जल्द मेडिकल किट का वितरण कराना सुनिश्चित किया जाए और दवा के वितरण का कार्य जल्द पूरा कर लिया जाए। कलेक्टर ने कहा कि रोजाना संक्रमित केसों की संख्या में कमी आनी चाहिए और रोजाना 1100 से कम टेस्टिंग नहीं होनी चाहिए। आपने कहा कि पॉजिटिविटी दर 10 प्रतिशत से कम आना चाहिए।   कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारीयों राजस्व एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारियों जनपद को निर्देश दिए कि जिन गांवों में होम आइसोलेट मरीज हैं, उनका घर में ही रहना सुनिश्चित करें, ताकि संक्रमण न फैल सके। जिन बड़े गांवों में संक्रमण फैला है, उनको बांस-बल्ली या स्थानीय व्यवस्था के अनुसार बंद कर दें तथा आने जाने के लिए सिर्फ एक रास्ता रखें। गांव में जो कर्मचारी उपलब्ध हो या वालंटियर्स अथवा क्राईसेस मैनेजमेंट कमेटियों के सदस्यों को इस कार्य में लगाया जाए। आपने बड़े गांवों पर ज्यादा फोक्स करने पर बल दिया। कलेक्टर ने कहा कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद के पास हर गांव के एक-एक कोरोना मरीज की लिस्ट होनी चाहिए और उसमें यह भी अंकित होना चाहिए कि कौन सी तिथि को कितने मरीज डिस्चार्ज होंगे।   कलेक्टर ने मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देशित किया कि हाल के कर्फ्यू आदेश में थोक सब्जी विक्रेताओं के लिए कारोबार का समय प्रातः 3रू00 से प्रातः 5रू00 बजे तक निर्धारित किया गया है। इसलिए वे मंडी स्थल पर पर्याप्त लाइट की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने इस व्यवस्था पर नजर रखने के लिए अनुविभागिय अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे होम डिलेवरी के लिए दुकानदारों के मोबाइल नंबर के पंपलेट छपाकर बंटवा दें। कलेक्टर ने कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने के अनुविभागीय अधिकारीयों राजस्व को निर्देष दिए और कहा कि इस दौरान पब्लिक मूवमेंट नहीं दिखना चाहिए। कलेक्टर ने साफ शब्दों में कहा कि राशन एवं किराना दुकानों के लिए प्रातः 6रू00 से 9रू00 बजे तक होम डिलेवरी का समय निर्धारित किया गया है। अगर ये प्रतिष्ठान अथवा और अन्य प्रतिष्ठान खुले पाए जाएं, तो उनके विरुद्ध कारवाई की जाए। आपने कहा कि विवाह कार्यक्रम एवं सामाजिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगा हुआ है। अगर इसके बावजूद छिपकर विवाह या सामाजिक कार्यक्रम करते हुए पाए जाते हैं, तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाए। कलेक्टर ने कहा कि पात्रता पर्ची धारी उपभोक्ताओं को शासकीय उचित मूल्य दुकानों से पांच माह की खाद्यान्न सामग्री वितरित की जाएगी। लेकिन यह खाद्यान्न बिना भीड़ लगाए जिस दिन जिस उपभोक्ता को देना हो, उस दिन उसको बुलाकर किट में दिया जाए। आपने मुख्य कार्यपालन अधिकारीयों जनपद एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे स्वास्थ्य अधिकारियों से समन्वय कर कोरोना से मृत्यु हुई उन व्यक्तियों की सूची बना लें, जो परिवार के मुखिया हो या परिवार के कमाऊ सदस्य हों, उन परिवारों को पांच हजार मासिक पेंशन दी जाएगी।



No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com