जन अभियान परिषद के कार्यक्रम में कलेक्टर सुश्री मीना ने रोपा पौधा
जन अभियान परिषद के कार्यक्रम में कलेक्टर सुश्री मीना ने रोपा पौधा
अनूपपुर /रेखा चौधरी / विश्व पर्यावरण दिवस पर आज जन अभियान परिषद के द्वारा अमलाई के कालरी क्षेत्र में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में अनूपपुर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने आम का पौधा रोपकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर एसडीएम जैतहरी विजय डेहरिया व जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक उमेश पांडे व दर्जनों वालेंटियर्स ने भी पौधे रोपे। ग्राम पंचायत बरगवां अन्तर्गत अमलाई कालरी क्षेत्र के ग्राम पंचायत के वार्ड नम्बर 19 में स्थित शंकर मंदिर परिसर में आज दर्जनों फलदार पौधों का रोपण किया गया। पौधरोपण के बाद कलेक्टर सुश्री मीना ने कहा कि हमें इस बात के लिए प्रकृति को धन्यवाद देना चाहिए कि हमारा पूरा जिला हरे भरे पेड़ों और प्रकृति के आशीर्वाद से भरा हुआ है। हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि इन पौधों और पेड़ों की रक्षा करें। गौरतलब है कि बीते पखवाड़े कलेक्टर अनूपपुर का पदभार संभालने के बाद सुश्री मीना का कोयलांचल में पहला कार्यक्रम था। इस दौरान कोरोना वालेंटियर के द्वारा संक्रमण काल के दौरान किए गए विभिन्न कार्यों के संदर्भ में कलेक्टर ने वालेंटियर्स से सोशल डिस्टेंस बनाते हुए चर्चा की तथा भविष्य में कोविड 19 के वैक्सिनेशन को लेकर उन्होंने वालंटियर्स को सुझाव और सलाह दी। सुश्री मीना ने कहा कि मुझे देख कर अच्छा लग रहा है कि जन अभियान परिषद के माध्यम से कालरी क्षेत्र में युवाओं की एक टीम पर्यावरण को संरक्षित करने में लगी हुई है। आपने कोरोना संक्रमण काल के दौरान जनअभियान परिषद के वालेंटियर्स द्वारा रेलवे स्टेशन व मुख्य चैराहों तथा अन्य क्षेत्र में आम लोगों की मदद के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क वितरण, सैनिटाइजेशन जैसे कार्यों के लिए उन्हें सराहा तथा भविष्य में भी इस तरह के कार्य करने के लिए उन्हें प्रेरित किया । इस अवसर पर सन्तोष टण्डन, सूरज श्रीवास्तव , न्यामुद्दीन अली , संजय शुक्ला, पवन कुमार गलवानी ( चीनी ), मयंक सिंह सेंगर,अरविंद साहनी, रवि विश्वकर्मा , सैफ रिजवी, मनीष चैहान, मोहम्मद फिरोज, आकाश पासवान, गोपाल गौतम, अंकित पांडे, निर्भय राय, मयूर सिंह, शारदा केसरवानी,निखिल सिंह, ऋषिकेश चैधरी, सपना गौतम, अंजली गौतम, दीक्षा पांडे, साक्षी गुप्ता, रुचि गुप्ता, रीनू गुप्ता उपस्थित थे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com