-->

Breaking News

वालंटियर्स ने पुष्पराजगढ़ में दुकानदारों के टीकाकरण हेतु शुरु किया सर्वे टीकाकरण हेतु स्वयंसेवक कर रहे हैं लोगों को प्रेरित

 

 वालंटियर्स ने पुष्पराजगढ़ में दुकानदारों के टीकाकरण हेतु शुरु किया सर्वे

टीकाकरण हेतु स्वयंसेवक कर रहे हैं लोगों को प्रेरित


अनूपपुर /रेखा चौधरी /
जिले में ‘‘मैं कोरोना वालंटियर अभियान’’ से जुड़े जन अभियान परिषद के वालंटियर्स ने दुकानदारों के टीकाकरण हेतु सर्वे कार्य शुरु कर दिया है।  उक्ताषय की जानकारी देते हुए जिला समन्वयक जन अभियान परिषद श्री उमेष पाण्डेय ने बताया कि जन अभियान परिषद के वालंटियर्स द्वारा ग्राम पंचायत किरगी के सभी दुकानों में जा कर सर्वे किया गया और ऐसे व्यापारियों को चिन्हित किया गया, जिनके द्वारा अभी तक वैक्सीन की पहली डोज तक नहीं लगवाई गई हैं। सर्वे के दौरान बहुत सारे दुकान संचालक ऐसे पाए गए जिन्होंने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है। ऐसे व्यापारियों को अति शीघ्र टीकाकरण केंद्र जाकर वैक्सीन लगवाने हेतु आग्रह किया गया और यह भी चेतावनी दी गई कि यदि उनके द्वारा वैक्सीन नहीं लगवाई जाती है तो उन्हें दुकान संचालन करने की अनुमति प्रशासन द्वारा नहीं दी जाएगी।  पुष्पराजगढ़ एसडीएम ने व्यापारियों से एक संदेष में कहा है कि ‘‘जिस प्रकार व्यापारी बंधु दुकान खोलने का इंतजार कर रहे हैं, उसी प्रकार कोरोना की तीसरी लहर लोगों के घर से बाहर निकलने का इंतजार कर रही हैं’’। इसलिए पुष्पराजगढ़ को कोरोना की तीसरी लहर से बचाने के लिए व्यापारियों को वैक्सीन लगवाना अनिवार्य किया गया है। टीका लगवा चुके दुकानदारों को ही दुकान संचालित करने की अनुमति एसडीएम द्वारा आने वाले समय में दी जाएगी। इस कार्य के निरीक्षण हेतु कोरोना वालंटियर बालमीक जायसवाल व ग्राम पंचायत किरगी सचिव फूलचंद मरावी की टीम को चिन्हित किया गया है। इस कार्य में कोरोना वालंटियर शील कुमार गुप्ता, दीपक हलवाई, श्रृजल पाण्डेय, योगेश गुप्ता, अभिषेक वर्मा, भोलू सेन, कान्हा गुप्ता, विकास गुप्ता, प्रकाश सोनी आदि द्वारा सर्वे का कार्य किया जा रहा है।
      इसी प्रकार विकासखण्ड कोतमा अंतर्गत ग्राम बैहाटोला टीकाकरण केन्द्र में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की कोरोना वालेंटियर्स प्रभा महरा तथा प्रेमवती पाव के द्वारा टीकाकरण करवाया गया तथा लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया गया एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम का सहयोग प्रदान किया गया। कोरोना वालंटियर सुमिता शर्मा द्वारा राजनगर वैक्सीनेशन सेंटर में अपनी सेवाएं दी जा रही है। टीकाकरण केन्द्र कोतमा में कोरोना वालंटियर नजीर खान, ज्ञान सिंह, दीपेश जैन, अंकित शुक्ला, रवि सोनी अपनी सेवाएं दे रहे हैं तथा लोगों को टीकाकरण हेतु प्रेरित कर रहे हैं। विकासखंण्ड जैतहरी अन्तर्गत टीकाकरण केंद्र देवहरा में कोरोना वालंटियर अनिल मिश्रा टीकाकरण में सहयोग कर रहे है तथा लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। ग्राम पंचायत छिल्पा मंे लगाये गये कोविड टीकाकरण कैम्प में कोरोना वालंटियर विवेक कुमार शर्मा द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है।



No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com