छत्तीसगढ़ विधानसभा उपाध्यक्ष के भाई ने चिकित्सक को पीटा
छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में विधानसभा के उपाध्यक्ष नारायण चंदेल के भाई और उनके मित्रों ने जिला चिकित्सालय के चिकित्सक की जमकर पिटाई कर दी है.चिकित्सकों ने चंदेल के भाई के खिलाफ मुख्यमंत्री से शिकायत की है.
जांजगीर चांपा जिले के पुलिस अधीक्षक शेख अरीफ हुसैन ने बृहस्पतिवार को बताया कि 25 अगस्त की रात छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष नारायण चंदेल के भाई शेखर चंदेल और उसके साथियों ने जिला चिकित्सालय चाम्पा में पदस्थ एक चिकित्सक की पिटाई कर दी.इस घटना से नाराज चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री रमन सिंह और पुलिस में शिकायत की है. मामले की जांच की जिम्मा चांपा के एसडीओपी सदानंद कुमार को सौंपा गया है.
हुसैन ने बताया कि रविवार की रात विकास यात्रा की तैयारी के लिए विवेकानंद मार्ग पर भाजपा के कार्यकर्ता सड़क किनारे विद्युत खंबे पर बैनर पोस्टर लगा रहे थे. इस दौरान तेज रफ्तार कार ने इन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. घटना में घायल युवकों को जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था.
उन्होंने बताया कि चिकित्सकों द्वारा की गई शिकायत के अनुसार घायलों में देवानंद यादव नामक युवक की हालत गंभीर थी. युवक का इलाज चिकित्सक प्रताप सिंह कुर्रे कर रहे थे.घायल युवक के इलाज के बाद चिकित्सक महिला वार्ड में इलाज के लिए जाने लगा तब छत्तीसगढ़ विधानसभा उपाध्यक्ष नारायण चंदेल का भाई शेखर चंदेल लगभग 15 साथियों के साथ चिकित्सालय पहुंचा और चिकित्सक कुर्रे को किसी अन्य का इलाज करने से मना किया.
जब कुर्रे ने आपत्ति की तब शेखर चंदेल और उसके साथियों ने गाली गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी.हुसैन ने बताया कि चिकित्सकों की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी.
जांजगीर चांपा जिले के पुलिस अधीक्षक शेख अरीफ हुसैन ने बृहस्पतिवार को बताया कि 25 अगस्त की रात छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष नारायण चंदेल के भाई शेखर चंदेल और उसके साथियों ने जिला चिकित्सालय चाम्पा में पदस्थ एक चिकित्सक की पिटाई कर दी.इस घटना से नाराज चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री रमन सिंह और पुलिस में शिकायत की है. मामले की जांच की जिम्मा चांपा के एसडीओपी सदानंद कुमार को सौंपा गया है.
हुसैन ने बताया कि रविवार की रात विकास यात्रा की तैयारी के लिए विवेकानंद मार्ग पर भाजपा के कार्यकर्ता सड़क किनारे विद्युत खंबे पर बैनर पोस्टर लगा रहे थे. इस दौरान तेज रफ्तार कार ने इन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. घटना में घायल युवकों को जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था.
उन्होंने बताया कि चिकित्सकों द्वारा की गई शिकायत के अनुसार घायलों में देवानंद यादव नामक युवक की हालत गंभीर थी. युवक का इलाज चिकित्सक प्रताप सिंह कुर्रे कर रहे थे.घायल युवक के इलाज के बाद चिकित्सक महिला वार्ड में इलाज के लिए जाने लगा तब छत्तीसगढ़ विधानसभा उपाध्यक्ष नारायण चंदेल का भाई शेखर चंदेल लगभग 15 साथियों के साथ चिकित्सालय पहुंचा और चिकित्सक कुर्रे को किसी अन्य का इलाज करने से मना किया.
जब कुर्रे ने आपत्ति की तब शेखर चंदेल और उसके साथियों ने गाली गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी.हुसैन ने बताया कि चिकित्सकों की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी.

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com