-->

Breaking News

मकान ढहा, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

रायपुर : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एक मकान के ढहने से उसमें दबकर एक ही परिवार के पांच लोगों की मृत्यु हो गई है तथा एक बच्चा घायल हो गया है। राज्य के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने मृतकों के लिए मुआवजा की घोषणा कर दी है।आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि राज्य के गरियाबंद जिले के छुरा तहसील के अतरमरा गांव में बीती रात एक मकान के अचानक ढह जाने से उसमें दब कर एक ही परिवार के पांच सदस्यों चंद्रिका बाई (25), प्रेमिन बाई (80), करण (तीन), गुलशन (दो) और पिंकी (15) की मृत्यु हो गई है तथा केवल (12) घायल हो गया है।

अधिकारियों ने बताया कि बीती रात लगभग 10 बजे अतरमरा में भारी बारिश के दौरान ग्रामीण सुदामा निर्मलकर अपने परिवार के साथ मकान में मौजूद था। कुछ देर बाद सुदामा का मकान अचानक ढह गया जिसमें छह लोग दब गए। घटना की जानकारी पुलिस को भी दे दी गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस दल अतरमरा गांव की ओर रवाना हो गई तथा गांव पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से शवों और घायल को बाहर निकाला गया।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com