निर्वाचन आयोग ने लिया चुनावी तैयारियों का जायजा
रायपुर : नवम्बर-दिसम्बर माह में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की ओर से आए छत्तीसगढ़ चुनाव प्रभारी आर बालाकृष्णन एवं डीजी (प्रशिक्षण) आशीष श्रीवास्तव ने आज प्रदेश के सभी कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने अब तक की तमाम तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।
भारत निर्वाचन आयोग के सदस्यों ने आज बैठक में प्रमुखता से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात एसपी और कलेक्टरों से वहां निर्वाचन की तैयारियों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को बताया कि आयोग की मंशा उन क्षेत्रों में निष्पक्ष, निर्भीक एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराना है।
श्री बालाकृष्णन ने अब तक बनाए गए इपिक कार्डों की संख्या के अलावा मतदाताओं की संख्या, मतदान केन्द्रों की संख्या, संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने नक्सल समस्या से जूझ रहे 14 जिलों के अधिकारियों को कहा कि वहां शांतिपूर्ण वातावरण में निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराना एक बड़ी जिम्मेदारी है, जिसे सम्पन्न कराना आप सब का प्रथमर् कत्तव्य है। मतदान प्रक्रिया के प्रारंभ होने से लेकर चुनाव परिणाम आने तक की सारी गतिविधियों के पल-पल की जानकारी हर हाल में भारत निर्वाचन आयोग को उपलब्ध कराना आपकी जिम्मेदारी है। इसके पश्चात दोनों अधिकारियों ने बैठक में उपस्थित सभी एसपी एवं कलेक्टरों से उनके जिलों में अब तक सम्पन्न कराई गई प्रक्रियाओं की जानकारी ली।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त से भाजपा नेताओं ने की मुलाकात
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारत निवार्चन आयोग से भाजपा निवेशक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नरेश चंद्र गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष सच्चिदानंद उपासने, संजय श्रीवास्तव, गोवर्धन खण्डेलवाल एवं विधायक महेश गागड़ा ने सौजन्य भेंट कर निर्वाचन आयोग से निम्न बिन्दुओं पर विशेष रूप से ध्यानाकर्षण कराया, जिससे आगामी चुनाव पूरी पारदर्शिता के साथ हो सके। भाजपा नेताओं ने चुनाव आयोग से यह आग्रह किया है कि वे केन्द्र सरकार एवं उनके मंत्रियों को आचार संहिता का समुचित पालन करने के निर्देश दें। केन्द्र सरकार द्वारा जारी विज्ञापनों पर किसी भी राजनीतिक व्यक्ति का नाम व चित्र न हो, इसे सुनिश्चित करने का आग्रह भी किया गया। भाजपा नेताओं ने अनुरोध किया कि सभी रायों में आचार संहिता का समान रूप से अनुपालन कराए जाएं। मतदान से एक सप्ताह पूर्व मतदाता सूची का पूर्ण रूप से वितरण किया जाए। राजनीतिक दलों को राजधानी एवं संभागीय स्तर पर वाहन चलाने की अनुमति प्रदान की जाए। संवेदनशील क्षेत्रों में स्थापित मतदान केन्द्रों को खुले एवं सुरक्षित स्थल पर किया जाए। नक्सली प्रभावित प्रदेशों में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 3 चरणों में चुनाव सम्पन्न कराया जाए। पोलिंग पार्टी बीमा सुरक्षा व्यवस्था, व्यक्तिगत सम्पत्ति से यदि कोई व्यक्ति राजनीतिक दल का प्रचार-प्रसार करता है तो उसे पृथक से अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए। इन सब बिन्दुओं पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने भारत निवार्चन आयुक्त का ध्यानाकर्षण कराया।
एनसीपी ने निष्पक्ष चुनाव कराने दिए सुझाव
भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त बीएस सम्पत से आज राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात कर उनसे मांग की है कि प्रदेश में निष्पक्ष चुनाव के लिए हर स्तर पर प्रयास किया जाना चाहिए। जिस प्रकार भाजपा एवं कांग्रेस के प्रत्याशियों को चुनाव के दौरान सुरक्षा एवं अन्य सुविधाएं प्रदान की जाती हैं, उसी प्रकार अन्य सभी दलों के प्रत्याशियों को भी यह मिलनी चाहिए। एनसीपी के प्रदेश महामंत्री राजेश जैन के नेतृत्व में गए प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को यह भी सुझाव दिए कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने के जो कार्य चल रहे हैं, उसकी जानकारी सभी दलों को तत्काल उपलब्ध कराया जाना चाहिए। मतदाता सूची में नाम जुडवाने के कार्य के प्रचार-प्रसार के लिए भी व्यापक स्तर पर प्रयास हो तो अच्छा होगा। इसके अलावा प्रदेश में तीन चरणों में चुनाव कार्य सम्पन्न कराया जाना चाहिए।
भारत निर्वाचन आयोग के सदस्यों ने आज बैठक में प्रमुखता से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात एसपी और कलेक्टरों से वहां निर्वाचन की तैयारियों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को बताया कि आयोग की मंशा उन क्षेत्रों में निष्पक्ष, निर्भीक एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराना है।
श्री बालाकृष्णन ने अब तक बनाए गए इपिक कार्डों की संख्या के अलावा मतदाताओं की संख्या, मतदान केन्द्रों की संख्या, संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने नक्सल समस्या से जूझ रहे 14 जिलों के अधिकारियों को कहा कि वहां शांतिपूर्ण वातावरण में निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराना एक बड़ी जिम्मेदारी है, जिसे सम्पन्न कराना आप सब का प्रथमर् कत्तव्य है। मतदान प्रक्रिया के प्रारंभ होने से लेकर चुनाव परिणाम आने तक की सारी गतिविधियों के पल-पल की जानकारी हर हाल में भारत निर्वाचन आयोग को उपलब्ध कराना आपकी जिम्मेदारी है। इसके पश्चात दोनों अधिकारियों ने बैठक में उपस्थित सभी एसपी एवं कलेक्टरों से उनके जिलों में अब तक सम्पन्न कराई गई प्रक्रियाओं की जानकारी ली।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त से भाजपा नेताओं ने की मुलाकात
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारत निवार्चन आयोग से भाजपा निवेशक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नरेश चंद्र गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष सच्चिदानंद उपासने, संजय श्रीवास्तव, गोवर्धन खण्डेलवाल एवं विधायक महेश गागड़ा ने सौजन्य भेंट कर निर्वाचन आयोग से निम्न बिन्दुओं पर विशेष रूप से ध्यानाकर्षण कराया, जिससे आगामी चुनाव पूरी पारदर्शिता के साथ हो सके। भाजपा नेताओं ने चुनाव आयोग से यह आग्रह किया है कि वे केन्द्र सरकार एवं उनके मंत्रियों को आचार संहिता का समुचित पालन करने के निर्देश दें। केन्द्र सरकार द्वारा जारी विज्ञापनों पर किसी भी राजनीतिक व्यक्ति का नाम व चित्र न हो, इसे सुनिश्चित करने का आग्रह भी किया गया। भाजपा नेताओं ने अनुरोध किया कि सभी रायों में आचार संहिता का समान रूप से अनुपालन कराए जाएं। मतदान से एक सप्ताह पूर्व मतदाता सूची का पूर्ण रूप से वितरण किया जाए। राजनीतिक दलों को राजधानी एवं संभागीय स्तर पर वाहन चलाने की अनुमति प्रदान की जाए। संवेदनशील क्षेत्रों में स्थापित मतदान केन्द्रों को खुले एवं सुरक्षित स्थल पर किया जाए। नक्सली प्रभावित प्रदेशों में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 3 चरणों में चुनाव सम्पन्न कराया जाए। पोलिंग पार्टी बीमा सुरक्षा व्यवस्था, व्यक्तिगत सम्पत्ति से यदि कोई व्यक्ति राजनीतिक दल का प्रचार-प्रसार करता है तो उसे पृथक से अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए। इन सब बिन्दुओं पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने भारत निवार्चन आयुक्त का ध्यानाकर्षण कराया।
एनसीपी ने निष्पक्ष चुनाव कराने दिए सुझाव
भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त बीएस सम्पत से आज राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात कर उनसे मांग की है कि प्रदेश में निष्पक्ष चुनाव के लिए हर स्तर पर प्रयास किया जाना चाहिए। जिस प्रकार भाजपा एवं कांग्रेस के प्रत्याशियों को चुनाव के दौरान सुरक्षा एवं अन्य सुविधाएं प्रदान की जाती हैं, उसी प्रकार अन्य सभी दलों के प्रत्याशियों को भी यह मिलनी चाहिए। एनसीपी के प्रदेश महामंत्री राजेश जैन के नेतृत्व में गए प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को यह भी सुझाव दिए कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने के जो कार्य चल रहे हैं, उसकी जानकारी सभी दलों को तत्काल उपलब्ध कराया जाना चाहिए। मतदाता सूची में नाम जुडवाने के कार्य के प्रचार-प्रसार के लिए भी व्यापक स्तर पर प्रयास हो तो अच्छा होगा। इसके अलावा प्रदेश में तीन चरणों में चुनाव कार्य सम्पन्न कराया जाना चाहिए।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com