सानिया, पेस अगले दौर में, भूपति पहले राउंड में बाहर
न्यूयॉर्क: भारतीय स्टार खिलाड़ी सानिया मिर्जा और लिएंडर पेस ने
अमेरिकी ओपन टेनिस ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में अपनी-अपनी युगल स्पर्धाओं
में जीत से शुरुआत की, जबकि अनुभवी महेश भूपति को पहले राउंड में हार का
मुंह देखना पड़ा।
सानिया और चीन की उनकी जोड़ीदार ज्येंग झेई ने जर्मनी की अनिका बेक और पुएटरे रिकान मोनिका पुईग को सीधे सेटों में 6-2, 6-2 से हराकर महिला युगल स्पर्धा के दूसरे राउंड में जगह बना ली। अब 10वीं वरीय इस जोड़ी का सामना हंगरी की कैटलीन मारोसी और अमेरिका की मेगान मौल्टन लेवी की जोड़ी से होगा।
सानिया और झेंग की जोड़ी पिछले हफ्ते न्यू हैवन में खिताब जीतकर आत्मविश्वास से भरी हुई है। पेस ने राडेक स्टेपानेक के साथ मिलकर पुरुष युगल स्पर्धा के दूसरे राउंड में प्रवेश किया। उन्होंने जार्को निमिनेन और दिमित्रि तुसरुनोव की गैर-वरीय जोड़ी को सीधे सेटों में 6-4, 7-6 (7-4) से पराजित किया।
चौथी वरीय जोड़ी ने आक्रामक नेट गेम दिखाया और विनर जमाए। उन्होंने शुरू से ही मैच में शिकंजा कस लिया था, लेकिन भूपति और उनके पुरूष युगल जोड़ीदार जर्मनी के फिलिप पेशनर को कनाडा के डेनियल नेस्टर और वासेक पोसपिसिल की जोड़ी ने 6-3, 7-6 (7-4) से हरा दिया।
सानिया और चीन की उनकी जोड़ीदार ज्येंग झेई ने जर्मनी की अनिका बेक और पुएटरे रिकान मोनिका पुईग को सीधे सेटों में 6-2, 6-2 से हराकर महिला युगल स्पर्धा के दूसरे राउंड में जगह बना ली। अब 10वीं वरीय इस जोड़ी का सामना हंगरी की कैटलीन मारोसी और अमेरिका की मेगान मौल्टन लेवी की जोड़ी से होगा।
सानिया और झेंग की जोड़ी पिछले हफ्ते न्यू हैवन में खिताब जीतकर आत्मविश्वास से भरी हुई है। पेस ने राडेक स्टेपानेक के साथ मिलकर पुरुष युगल स्पर्धा के दूसरे राउंड में प्रवेश किया। उन्होंने जार्को निमिनेन और दिमित्रि तुसरुनोव की गैर-वरीय जोड़ी को सीधे सेटों में 6-4, 7-6 (7-4) से पराजित किया।
चौथी वरीय जोड़ी ने आक्रामक नेट गेम दिखाया और विनर जमाए। उन्होंने शुरू से ही मैच में शिकंजा कस लिया था, लेकिन भूपति और उनके पुरूष युगल जोड़ीदार जर्मनी के फिलिप पेशनर को कनाडा के डेनियल नेस्टर और वासेक पोसपिसिल की जोड़ी ने 6-3, 7-6 (7-4) से हरा दिया।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com