किसानों में खुशी की लहर, आठ हजार एकड़ में पलेवा के लिए अब छोड़ा पानी
रीवा : चचाई, बरौ, रमपुरवा बरहा, गोदहा, छिरहा, बेलहा कुल्लू, वीणा, नंदनीपुर, मकरवट, सकरवट, सहित दो दर्जन से भी अधिक गांवों की लगभग आठ हजार एकड़ जमीन सूखा के चलते बिना बोनी के पड़ी थी। ऐसे में गांवों के निराश हो चुके थे। एसडीएम सिरमौर अखिलेश कुमार सिंह की पहल पर पलेवा के लिए पानी छोड़े जाने पर हताश किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई।
किसानों की पीड़ा को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम अखिलेश कुमार सिंह ने टीएचपी प्रशासन को पानी छोड़े जाने का निर्देश दिया। जिसके चलते बकिया बराज का पानी एसडीएम अखिलेश कुमार सिंह, प्रभारी अधीक्षण अभियंता एके दुबे तथा धर्मेन्द्र पाण्डेय की उपस्थिति में पानी छोड़ दिया गया।
गौरतलब है कि गत 25 एवं 28 नवम्बर को एड संतोष पटेल नहर अध्यक्ष बरौ की अगुवाई में सैकड़ों लोग जिसमें मुख्य रूप से गोदहा पंचायत के उप सरपंच पुष्पराज द्विवेदी, हीरा लाल पटेल कल्याण सिंह, रामसजीवन तिवारी, राजेश द्विवेदी, जगदीश कुशवाहा, ज्ञानेंद्र सिंह, फुल्ले आदि ने अनुविभागीय अधिकारी अखिलेश कुमार सिंह को ज्ञापन दिया था। पलेवा के लिये किसानों को बकिया से बाणसागर में पानी छोड़े जाने हेतु ग्रामीणों ने एसडीएम एवं टीएचसी सिरमौर के अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है।
किसानों की पीड़ा को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम अखिलेश कुमार सिंह ने टीएचपी प्रशासन को पानी छोड़े जाने का निर्देश दिया। जिसके चलते बकिया बराज का पानी एसडीएम अखिलेश कुमार सिंह, प्रभारी अधीक्षण अभियंता एके दुबे तथा धर्मेन्द्र पाण्डेय की उपस्थिति में पानी छोड़ दिया गया।
गौरतलब है कि गत 25 एवं 28 नवम्बर को एड संतोष पटेल नहर अध्यक्ष बरौ की अगुवाई में सैकड़ों लोग जिसमें मुख्य रूप से गोदहा पंचायत के उप सरपंच पुष्पराज द्विवेदी, हीरा लाल पटेल कल्याण सिंह, रामसजीवन तिवारी, राजेश द्विवेदी, जगदीश कुशवाहा, ज्ञानेंद्र सिंह, फुल्ले आदि ने अनुविभागीय अधिकारी अखिलेश कुमार सिंह को ज्ञापन दिया था। पलेवा के लिये किसानों को बकिया से बाणसागर में पानी छोड़े जाने हेतु ग्रामीणों ने एसडीएम एवं टीएचसी सिरमौर के अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com