फिंच ने आस्ट्रेलिया को इंग्लैंड में दिलाई पहली जीत
साउथैम्पटन: एरॉन फिंच (156) की ऐतिहासिक पारी की बदौलत आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड दौरे पर पहली जीत दर्ज की.उसने गुरुवार को रोज बाउल मैदान पर खेले गए पहले ट्वेंटी-20 मैच में मेजबान टीम को 39 रनों से पराजित किया.पांच मैचों की एशेज श्रृंखला 0-3 से गंवाने के बाद आस्ट्रेलिया को इंग्लैंड में पहली जीत मिली है.इस
जीत के हीरो रहे फिंच, जिन्होंने मात्र 63 गेंदों पर 11 चौकों और 14
छक्कों की मदद से अंतर्राष्ट्रीय ट्वेंटी-20 मैचों की सबसे बड़ी पारी खेली.
फिंच ने अपनी इस पारी के दौरान ट्वेंटी-20 मैचों में सबसे अधिक 13 छक्के लगाने के रिचर्ड लेवी का रिकार्ड ध्वस्त कर दिया.लेवी ने 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 117 रनों की नाबाद पारी के दौरान यह कारनामा किया था.साथ ही फिंच ने ट्वेंटी-20 मैचों में सबसे बड़ी पारी खेलने के ब्रेंडन मैक्लम (123) के रिकार्ड को भी पीछे छोड़ा.मैक्लम ने 2012 में ही बांग्लादेश के खिलाफ यह पारी खेली थी.
बहरहाल, फिंच के इस शतक की बदौलत आस्ट्रेलिया ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों मे 248 रन बनाए.इसमें शेन वॉटसन के भी 37 रन शामिल हैं. मैथ्यू वेड 15 रनों पर नाबाद लौटे जबकि शॉन मार्श ने 28 रन बनाए.
इंग्लैंड की ओर से जेड डर्नबाक ने 34 रन देकर तीन विकेट लिए.जवाब में खेलने उतरी इंग्लिश टीम ने हार नहीं मानी और 20 ओवरों में छह विकेट पर 209 रन बना लिए.जोए रूट 90 रनों पर नाबाद लौटे. रूट ने 49 गेंदों पर 13 चौके और एक छक्का लगाया. इसके अलावा रवि बोपारा ने 45 और माइकल लम्ब ने 22 रनों का योगदान दिया.विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने 27 रनों का योगदान दिया. रूट ने ट्वेंटी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में अपनी अब तक की सबसे बड़ी पारी खेली लेकिन वह अपनी टीम को जीत की दहलीज तक नहीं पहुंचा सके.मेहमान टीम दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे हो गई है.
फिंच ने अपनी इस पारी के दौरान ट्वेंटी-20 मैचों में सबसे अधिक 13 छक्के लगाने के रिचर्ड लेवी का रिकार्ड ध्वस्त कर दिया.लेवी ने 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 117 रनों की नाबाद पारी के दौरान यह कारनामा किया था.साथ ही फिंच ने ट्वेंटी-20 मैचों में सबसे बड़ी पारी खेलने के ब्रेंडन मैक्लम (123) के रिकार्ड को भी पीछे छोड़ा.मैक्लम ने 2012 में ही बांग्लादेश के खिलाफ यह पारी खेली थी.
बहरहाल, फिंच के इस शतक की बदौलत आस्ट्रेलिया ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों मे 248 रन बनाए.इसमें शेन वॉटसन के भी 37 रन शामिल हैं. मैथ्यू वेड 15 रनों पर नाबाद लौटे जबकि शॉन मार्श ने 28 रन बनाए.
इंग्लैंड की ओर से जेड डर्नबाक ने 34 रन देकर तीन विकेट लिए.जवाब में खेलने उतरी इंग्लिश टीम ने हार नहीं मानी और 20 ओवरों में छह विकेट पर 209 रन बना लिए.जोए रूट 90 रनों पर नाबाद लौटे. रूट ने 49 गेंदों पर 13 चौके और एक छक्का लगाया. इसके अलावा रवि बोपारा ने 45 और माइकल लम्ब ने 22 रनों का योगदान दिया.विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने 27 रनों का योगदान दिया. रूट ने ट्वेंटी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में अपनी अब तक की सबसे बड़ी पारी खेली लेकिन वह अपनी टीम को जीत की दहलीज तक नहीं पहुंचा सके.मेहमान टीम दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे हो गई है.

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com