श्री चौहान करेंगे रीवा में 1410 करोड़ की दो नहर योजना का शिलान्यास
भोपाल । रविवार 22 सितम्बर का दिन रीवा जिले सहित विंध्य अंचल के सिंचाई
परिदृश्य में मील का पत्थर साबित होने जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज
सिंह चौहान इस दिन जिले में बहुती नहर निर्माण और त्यौंथर बहाव (मिनी
बाणसागर) योजना का शिलान्यास करेंगे। कुल 1410 करोड़ की लागत की इन योजनाओं
से क्षेत्र के 722 ग्राम की एक लाख 2 हजार 50 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई
सुविधा उपलब्ध होगी।
बहुती नहर निर्माण
बहुती नहर निर्माण योजना की कुल लागत 708 करोड़ रुपये है। इस योजना से 391 गाँव का 65 हजार हेक्टेयर क्षेत्र सिंचित होगा। योजना से सिंचित होने वाले रीवा विधानसभा क्षेत्र के 8 गाँव के 200 हेक्टेयर क्षेत्रफल में, गुढ़ के 143 गाँव के 24 हजार 19 हेक्टेयर क्षेत्रफल, मनगवां के 130 गाँव के 21 हजार 456 हेक्टेयर क्षेत्रफल, देवतालाब के 61 गाँव के 10 हजार 447 हेक्टेयर क्षेत्रफल और अमरपाटन के 50 गाँव के 8878 हेक्टेयर क्षेत्रफल में सिंचाई होगी।
त्यौंथर बहाव योजना
मिनी बाणसागर के नाम से त्यौंथर बहाव योजना की भी शुरूआत होने जा रही है। योजना की कुल लागत 702 करोड़ रुपये है। इस योजना से लाभान्वित होने वाले ग्रामों की संख्या 331 है और इससे 37 हजार 50 हेक्टेयर क्षेत्रफल में सिंचाई की सुविधा होगी। इसमें सिरमौर विधानसभा क्षेत्र के 215 गाँव के 24 हजार 400 हेक्टेयर क्षेत्रफल और त्यौंथर के 116 गाँव के 12 हजार 650 हेक्टेयर क्षेत्रफल में सिंचाई की जा सकेगी।
सोन नदी पर शहडोल जिले में बाणसागर बाँध से निर्मित दोनों नहर परियोजना से सिंचाई के कारण विंध्य क्षेत्र पंजाब और हरियाणा राज्य को भी मात देने की स्थिति में आ जायेगा। बाणसागर परियोजना से रीवा जिले के 1 लाख 82 हजार हेक्टेयर, सतना जिले के 50 हजार, सीधी जिले की 22 हजार और शहडोल जिले की 4000 हेक्टेयर सहित कुल 2 लाख 58 हजार क्षेत्र में सिंचाई होगी।
बहुती नहर निर्माण
बहुती नहर निर्माण योजना की कुल लागत 708 करोड़ रुपये है। इस योजना से 391 गाँव का 65 हजार हेक्टेयर क्षेत्र सिंचित होगा। योजना से सिंचित होने वाले रीवा विधानसभा क्षेत्र के 8 गाँव के 200 हेक्टेयर क्षेत्रफल में, गुढ़ के 143 गाँव के 24 हजार 19 हेक्टेयर क्षेत्रफल, मनगवां के 130 गाँव के 21 हजार 456 हेक्टेयर क्षेत्रफल, देवतालाब के 61 गाँव के 10 हजार 447 हेक्टेयर क्षेत्रफल और अमरपाटन के 50 गाँव के 8878 हेक्टेयर क्षेत्रफल में सिंचाई होगी।
त्यौंथर बहाव योजना
मिनी बाणसागर के नाम से त्यौंथर बहाव योजना की भी शुरूआत होने जा रही है। योजना की कुल लागत 702 करोड़ रुपये है। इस योजना से लाभान्वित होने वाले ग्रामों की संख्या 331 है और इससे 37 हजार 50 हेक्टेयर क्षेत्रफल में सिंचाई की सुविधा होगी। इसमें सिरमौर विधानसभा क्षेत्र के 215 गाँव के 24 हजार 400 हेक्टेयर क्षेत्रफल और त्यौंथर के 116 गाँव के 12 हजार 650 हेक्टेयर क्षेत्रफल में सिंचाई की जा सकेगी।
सोन नदी पर शहडोल जिले में बाणसागर बाँध से निर्मित दोनों नहर परियोजना से सिंचाई के कारण विंध्य क्षेत्र पंजाब और हरियाणा राज्य को भी मात देने की स्थिति में आ जायेगा। बाणसागर परियोजना से रीवा जिले के 1 लाख 82 हजार हेक्टेयर, सतना जिले के 50 हजार, सीधी जिले की 22 हजार और शहडोल जिले की 4000 हेक्टेयर सहित कुल 2 लाख 58 हजार क्षेत्र में सिंचाई होगी।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com