-->

Breaking News

प्याज के बाद अब टमाटर भी हुआ लाल

नोएडा । नोएडा में महंगाई ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। अभी प्याज के दाम कम भी नहीं हुए कि टमाटर के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं।शनिवार को फुटकर सब्जी मंडी में लोगों को टमाटर 40 रुपये प्रति किलो से 60 रुपये प्रति किलो की दर से मिला। जानकार टमाटर के दामों में तेजी का कारण बिचौलियों की जमाखोरी बता रहे हैं।

साहिबाबाद मंडी में टमाटर के आढ़ती शहाबुद्दीन ने बताया कि थोक मंडी में टमाटर 25 रुपये से 40 रुपये प्रति किलो मिल रहा है। बारिश और कम आवक के चलते पिछले चार दिनों से टमाटर के भाव में तेजी आई है।नासिक और कर्नाटक से ही आने वाले टमाटर के दामों में तेजी है। वहीं, जमाखोरी और पाकिस्तान को निर्यात करने के कारण इसके भाव में तेजी बनी हुई है।

दूसरी तरफ, शनिवार को प्याज के दामों में पांच रुपये से लेकर दस रुपये तक गिरावट आई है। थोक में प्याज 45 रुपये प्रति किलो से लेकर 55 रुपये प्रति किलो तक बिका।सेक्टर-12 स्थित फुटकर सब्जीमंडी में विक्रेता राकेश ने बताया कि प्याज के साथ अब टमाटर भी दाम में कड़ी टक्कर दे रहा है। साधारण क्वालिटी का टमाटर 40 रुपये प्रति किलो मिल रहा है।वहीं, अच्छी क्वालिटी का टमाटर 60 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। इसके अलावा प्याज के दाम 70 रुपये प्रति किलो से लेकर 80 रुपये प्रति किलो पर बने हुए हैं।

बिक्री पर पड़ा असर
सब्जी विक्रेता राकेश ने बताया कि प्याज और टमाटर के दामों में तेजी से इनकी खरीद में 50 फीसदी का असर पड़ा है। अब लोग एक से दो किलो के बजाय आधा किलो प्याज या टमाटर ले जाकर संतुष्ट हो जाते हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com