-->

Breaking News

श्री चौहान द्वारा छिंदवाड़ा जिले में 39 निर्माण कार्य का भूमि-पूजन

भोपाल। मप्र के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा छिन्दवाड़ा जिले के दो दिवसीय भ्रमण के दौरान आज सौंसर और पांढुर्णा में 25 करोड़ 86 लाख 41 हजार रुपये लागत के 39 निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण किया। इसमें 23 करोड़ 81 लाख 50 हजार की लागत के भूमि-पूजन/शिलान्यास के 33 और 2 करोड़ 4 लाख 91 हजार रुपये लागत के लोकार्पण के 6 निर्माण कार्य शामिल हैं। ये निर्माण कार्य लोक सेवा केन्द्र भवन, पुल, स्कूल भवन, छात्रावास, अतिरिक्त कक्ष और आँगनवाड़ी भवन के हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सौंसर और पांढुर्ना में लोक निर्माण विभाग के लोक सेवा केन्द्र मोहखेड़, सौंसर और पांढुर्णा प्रत्येक में 17 लाख 51 हजार लागत के भवन निर्माण कार्य तथा लोक निर्माण विभाग के सेतु उप संभाग के अंतर्गत तहसील सौंसर के ग्राम सायरा-परतापुर के मध्य कन्हान नदी पर 7 करोड़ 79 लाख 52 हजार रुपये लागत के जलमग्नीय पुल, सौंसर-राजना के मध्य अम्बाघाट नाले पर 4 करोड़ 19 लाख 45 हजार रुपये लागत के जलमग्नीय पुल और रझाडीपीपला-कोंढर के मध्य जाम नदी पर एक करोड़ 35 लाख 72 हजार रुपये लागत के जलमग्नीय पुल एवं तहसील पांढुर्णा के पांढुर्णा-अमरावती के मध्य वर्धा नदी पर 3 करोड़ 16 लाख लागत के उच्च-स्तरीय पुल निर्माण कार्य का भूमि-पूजन किया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा तहसील सौंसर के ग्राम मर्राम में 56 लाख लागत के शासकीय हाईस्कूल के नवनिर्मित भवन और पांढुर्णा तहसील मुख्यालय पर सवा करोड़ की लागत से प्री-फेब तकनीक से 3 अतिरिक्त ट्रेड के लिये नवनिर्मित वर्कशाप और थ्योरी क्लास के नवनिर्मित भवन निर्माण कार्यों का लोकार्पण तथा तहसील सौंसर के ग्राम जाम, घोतकी, कबरपिपला और आमला प्रत्येक के 34 लाख 26 हजार रुपये लागत के शासकीय हाईस्कूल भवन के उन्नयन कार्य, ग्राम रंगारी, सांवगा और लोहांगी प्रत्येक के 95 लाख रुपये लागत के एक-एक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन एवं कन्या अनुसूचित जाति प्री-मेट्रिक छात्रावास भवन निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन, शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सर्व शिक्षा अभियान में विकासखण्ड सौंसर के ग्राम सांवगा के शासकीय माध्यमिक शाला के 2 लाख 93 हजार लागत के नवनिर्मित अतिरिक्त कक्ष और 2 लाख 57 हजार लागत के नवनिर्मित प्रधान पाठक कक्ष एवं पांढुर्णा के ग्राम ढोलनखापा की शासकीय माध्यमिक शाला के 10 लाख 8 हजार लागत के नवनिर्मित भवन और ग्राम दूधा की शासकीय प्राथमिक शाला के 8 लाख 33 हजार लागत के नवनिर्मित भवन निर्माण कार्य का लोकार्पण तथा महिला-बाल विकास विभाग के अंतर्गत विकासखण्ड सौंसर एवं पांढुर्णा के 15 ग्राम में प्रत्येक में 4 लाख 88 हजार लागत एवं विकासखण्ड सौंसर के ग्राम ढोकडोह और सीतापार प्रत्येक में 4 लाख 95 हजार रुपये और ग्राम छिंदेवानी में 9 लाख 90 हजार रूपये लागत के आँगनवा़डी़ भवनों के निर्माण कार्यो का भूमि-पूजन और शिलान्यास किया।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com