-->

Breaking News

मुख्यमंत्री ने प्रदेश के छः लाख कर्मचारियों, अधिकारियों का अपमान किया - सिंह

भोपाल । नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश के छः लाख कर्मचारियों, अधिकारियों का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अहंकार में चूर मुख्यमंत्री अब कर्मचारियों से कन्नी काट रहे हैं।

नेता प्रतिपक्ष सिंह ने कहा कि अपने को कभी कर्मचारियों का सबसे अधिक हितैषी बताने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को यह भ्रम और गुमान हो गया है कि वे अब बगैर किसी के सहयोग से चुनाव में फतह हासिल कर लेंगे। यहीं कारण है कि पिछले दिनों उनसे मिलने गए कर्मचारी संघो के नेताओं को उन्होंने दो टूक जवाब दे दिया कि वे चाहे उन्हें वोट दे न दें अब वे उनकी कोई मांग नहीं मानेंगे। जबकि इसके पूर्व उन्होंने कर्मचारी संघों से कहा था कि उनकी मांगों के बारे में वे अब आश्वासन नहीं देंगे बल्कि आदेश निकालेंगे। सिंह ने कहा कि अचानक मुख्यमंत्री के इस भाव में परिवर्तन का राज क्या है।

उन्होंने कहा कि इसके पूर्व भी भाजपा विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री कह चुके है कि सरकारी कर्मचारी, अधिकारी न तो चुनाव जितवाता है न ही हरवाता है।

सिंह ने कहा कि पिछले दस सालों में कर्मचारियों के वोट लेकर उनके साथ यह व्यवहार और धोखाधड़ी न केवल निंदनीय है बल्कि यह शिवराज सिंह चौहान के इस चर्चित स्वभाव की पुष्टि करता है कि वे कभी किसी के नहीं हुए। सिंह ने कहा कि कर्मचारियों को छठवां वेतनमान जस-का-तस देने और पेंशनरों को उनकी मांग के अनुसार पेंशन देने का वादा भुलकर मुख्यमंत्री उनकी छोटी-मोटी मांगों को पूरा कर कर्मचारियों पर अहसान करने का प्रयास किया, जो कि उनका हक था।

नेता प्रतिपक्ष सिंह ने कहा कि अपनी अंदरूनी हार की रिपोर्ट से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बौखला गए है और अपने मूल चरित्र पर लौट आए है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com