श्रीलंका के तमिल बहुल उत्तरी प्रांत में TNA बड़ी जीत की ओर
कोलंबो : श्रीलंका में दशकों तक चले जातीय संघर्ष में सेना द्वारा लिट्टे
को पराजित करने के चार साल बाद प्रमुख तमिल पार्टी टीएनए, तमिल बहुल उत्तरी
प्रांत में ऐतिहासिक चुनावों में भारी विजय की ओर बढ़ती दिख रही है।
प्रांत में 25 साल बाद हुए पहले चुनाव में आज सुबह 4 बजे तक प्राप्त नतीजों
के मुताबिक तमिल नेशनल एलाएंस (टीएनए) ने सत्तारूढ़ यूपीएफए गठबंधन को
पांच जिलों में से तीन में हरा दिया। जाफना, किलिनोच्चि, मन्नार,
मुल्लाइतिवु और ववुनिया में कल हुए चुनाव में 60 फीसदी मतदान हुआ। दशकों तक
ये सभी जगहें विद्रोही तमिल टाइगर्स का मजबूत ठिकाना रहीं।
देश के चुनाव विभाग के मुताबिक मुल्लाइतिवु, ववुनिया और किलिनोच्चि जिले में टीएनए को मतदान में 70 फीसदी वोट मिले हैं। पूर्व एलटीटीई की सैन्य राजधानी मुल्लाइतिवु में टीएनए को पांच सीटों में 4 सीट मिली हैं। ववुनिया में टीएनए ने 6 सीट में से 4 सीट हासिल की हैं। किलिनोच्चि में टीएनए को 4 सीट में से 3 सीट पर जीत मिली है। दो जिलों जाफना और मन्नार का चुनाव परिणाम अभी नहीं आया है।
देश के चुनाव विभाग के मुताबिक मुल्लाइतिवु, ववुनिया और किलिनोच्चि जिले में टीएनए को मतदान में 70 फीसदी वोट मिले हैं। पूर्व एलटीटीई की सैन्य राजधानी मुल्लाइतिवु में टीएनए को पांच सीटों में 4 सीट मिली हैं। ववुनिया में टीएनए ने 6 सीट में से 4 सीट हासिल की हैं। किलिनोच्चि में टीएनए को 4 सीट में से 3 सीट पर जीत मिली है। दो जिलों जाफना और मन्नार का चुनाव परिणाम अभी नहीं आया है।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com