-->

Breaking News

BJP-RSS ने नौजवानों को संस्कारों से किया दूर

धार। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर हमला बोलते हुए कहा है कि यह दोनों मिलकर हमारी नौजवान पीढ़ी को अच्छे संस्कारों से दूर कर रहे हैं। पिछले दिनों दिग्विजय सिंह और नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के काफिले पर कथित तौर पर बीजेपी और उसके सहयोगी संगठनों के लोगों द्वारा धार जिले के कुक्षी में हथियारों के साथ किए गए हमले के विरोध में कुक्षी की गल्लामंडी में आयोजित महारैली में बीजेपी पर कांग्रेस नेताओं ने जमकर हमले बोले।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस द्वारा हमारी नौजवान पीढ़ी को अच्छे संस्कारों से दूर किया जा रहा है। कुक्षी की घटना ने यह साबित कर दिया है कि बीजेपी के कार्यकर्ता अपने दादा की उम्र के नेता को मां-बहन की गालियां देने में भी जरा भी शर्मिदगी महसूस नहीं कर रहे हैं। सिंह ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि बीजेपी ठीक से समझ ले कि कांग्रेसी भी अब उनके लोगों से डरने वाली नहीं हैं। बीजेपी नेता प्रदेश भर में खुलकर दलाली कर रहे हैं। बीजेपी के राज में आदिवासियों की भारी उपेक्षा हुई है। इस उपेक्षा को अब आदिवासी समझने लगे हैं।
प्रदेश प्रभारी महासचिव मोहन प्रकाश ने कहा कि बीजेपी राज के इन दस साल में विकास तो थम गया है और भ्रष्टाचार की बाढ़ आ गई है। मुख्यमंत्री ने बीजेपी के नेताओं और कार्यकतरओ को लूट की पूरी छूट दे रखी है। जो लोग दस साल पहले कुछ नहीं थे, वे आज बहुत कुछ बन बैठे हैं। मंत्री के ड्राइवर के लॉकर से पांच करोड़ रुपये का मिलना राज्य में बढ़ते भ्रष्टाचार की कहानी कहता है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने कहा कि बीजेपी एक ऐसी पार्टी है, जो अपने राजनीतिक फायदे के लिए लोगों को आपस में लड़ाती है, जबकि कांग्रेस की रीति-नीति सभी वर्गो के बीच मेल-मिलाप की रही है। केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी सरकार की विफलताओं का प्रमुखता से जिक्र करते हुए कहा कि कुक्षी की धरती बुआजी (जुमनादेवी) की कर्मस्थली रही है। कांग्रेस उनके इस क्षेत्र को बर्बाद नहीं होने देगी।
नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने भी महारैली में खनिज मंत्री को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बीजेपी के खनिज मंत्री ने तीन दिन में जिस रफ्तार से खदानों की लीज, सर्वे और नवीनीकरण के प्रकरणों का निपटारा किया है, उसमें भ्रष्टाचार की बू आ रही है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com