-->

Breaking News

पूर्व केंद्रीय मंत्री दसई चौधरी BJP में शामिल

पटना। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दसई चौधरी गुरुवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की उपस्थिति में चौधरी ने अपने समर्थकों के साथ पटना स्थित पार्टी कार्यालय में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।
चौधरी ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद बीजेपी की विचारधारा को देश के लिए सही बताते हुए कहा कि अब बीजेपी ही देश में कल्याणकारी सरकार दे सकती है। उन्होंने बीजेपी नेता और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि अगले प्रधानमंत्री के रूप में उनको देश की सेवा की जरूरत है।
इस मौके पर पांडेय ने कहा कि चौधरी के बीजेपी में आने से उनकी पार्टी बिहार में खासकर वैशाली जिले में और मजबूत होगी। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले चौधरी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद के साले और कांग्रेस के नेता साधु यादव ने अहमदाबाद जाकर नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। बाद में कांग्रेस ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था। चौधरी साल 1990 में केंद्र की चंद्रशेखर सरकार में मंत्री रह चुके हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com