JDU सांसद ने नीतीश कुमार को 'हिटलर' कहा
गोपालगंज।
बिहार के मुजफ्फरपुर के सांसद और जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) के नेता
जयनारायण निषाद नीतीश कुमार सरकार के विरोध में लगातार मुखर थे ही, अब
गोपालगंज संसदीय क्षेत्र के सांसद पूर्णमासी राम ने भी अपनी पार्टी के
खिलाफ बगावती बिगुल फूंक दिया है। सांसद राम ने बिहार के मुख्यमंत्री को
'हिटलर' तक करार दे दिया है। गोपालगंज में गुरुवार को पत्रकारों से चर्चा
करते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश हिटलर हैं और पूरे राज्य में हिटलरशाही चला
रहे हैं। उन्होंने पार्टी छोड़ने का संकेत देते हुए कहा कि अगले चुनाव में
जेडीयू तीसरे नंबर पर चला जाएगा।
राम
ने कहा कि अगला चुनाव वह जेडीयू में रहकर नहीं लड़ेंगे। वे किस पार्टी से
चुनाव मैदान में उतरेंगे, यह अभी तय नहीं है। उन्होंने कहा कि अभी किसी दल
से बात नहीं हुई है, लेकिन इतना तय है कि अब वे जेडीयू प्रत्याशी नहीं
बनेंगे। पूर्णमासी ने मुख्यमंत्री पर उपेक्षापूर्ण रवैया अपनाने का आरोप
लगाते हुए कहा कि नीतीश को न अपने दल के विधायकों से मिलने का समय है और न
ही सांसदों से। वे कभी भी विधायकों और सांसदों को सम्मान नहीं देते हैं।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com