-->

Breaking News

अन्नपूर्णा भोजन चलित योजना- ’’जनसंवेदना’’ का एक और सार्थक कदम

भोपाल। ’’जनसंवेदना ’’ परिवार ने आज से “अन्नपूर्णा भोजन चलित योजना” का राज्यपाल श्री रामनरेश यादव का आर्शीवाद ग्रहण कर प्रारंभ किया। भेट करने वालों में जनसंवेदना प्रमुख राधेश्याम अग्रवाल ,संरक्षक श्री रामगोपाल शर्मा , संरक्षक श्री सुयश कुलश्रेष्ठ, समन्वयक दीप्ति मालवीय , सीमा कुश्वाह ने भेंट कर इस महंती योजना के लिये आर्शीवाद प्राप्त किया।

”अन्नपूर्णा भोजन चलित योजना’’ के अन्तर्गत निराश्रित , बेसहारा, अनाथ बच्चों, विधवाओं, को सुव्यस्थित थाली में उनके निवास पर ’’चलित वाहन’’ द्वारा घर पहुंच सेवा होगी ताकि उनको घर बैठे भोजन प्राप्त हो सके। ’’जनसंवेदना’’ प्रमुख राधेश्याम अग्रवाल ने आज यहां प्रदेश के राज्यपाल रामनरेश यादव को विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुये संस्थान द्वारा संचालित योजनाओं निराश्रित,लावारिश एवं पीड़ित लोगों का दाह संस्कार एवं भागीदारी से जरूरतमंदो की सहायता आदि की विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की।

राज्यपाल ने जनसंवेदना द्वारा संचालित संवेदनशील योजनाओं को आशीष बचन प्रदान करते हुये सराहना की। इस अवसर पर साहित्यकार श्रीमती अर्चना मिश्रा, समाज सेवी राजेन्द्र कुमार मिश्रा सहित अनेक वरिष्ठ नागरिकों विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं ने जनसंवेदना द्वारा संचालित ’’सार्थक’’ योजनाओं की सराहना करते हुये शुभकामनायें दी हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com