-->

Breaking News

मध्यप्रदेश में बिना रिश्वत के कोई काम नहीं होता : कमलनाथ

इंदौर ।  केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश में हर स्तर पर भ्रष्टाचार का बोलबाला है और राज्य की गरीब से लेकर अमीर सभी जनता इससे परेशान है। आलम यह है कि कोई भी काम बिना रिश्वत के नहीं होता। राज्य के दौरे पर पहुंचे कमलनाथ ने मंगलवार को संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि राज्य सरकार विकास के दावे करती है, मगर हकीकत तो यहां की जनता ही जानती है और जनता आगामी चुनाव में इस सरकार को उखाड़ फेंकेगी।

उन्होंने आगे कहा कि राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार से किसान, नौजवान, कारोबारी सभी परेशान है। हाल यह है कि इंदिरा आवास या अन्य योजना का लाभ पाना हो तो इसके लिए रिश्वत देनी पड़ती है। इस सरकार के कार्यकाल में गरीब से लेकर किसान तक शोषण से नहीं बच पाए हैं।

कमलनाथ ने राज्य में निवेशकों के निवेश में रुचि न लेने का उल्लेख करते हुए कहा कि कोई भी निवेशक राज्य में निवेश करने के लिए तैयार नहीं है, क्योंकि यहां हर तरफ भ्रष्टाचार है और माफिया का बोलबाला है। आर्थिक निवेश न होने से रोजगार के अवसर नहीं बन रहे हैं और बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल रहा है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com