-->

Breaking News

चुनावी टिकट के दावेदारों में मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूरिया का बेटा भी

भोपाल । मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के टिकट की दौड़ में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और वरिष्ठ आदिवासी नेता कांतिलाल भूरिया के बेटे विक्रांत भूरिया भी शामिल हैं.आदिवासी बहुल झाबुआ जिले की थांदला विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी जाहिर करते हुए विक्रांत ने कहा, ‘‘अगर कांग्रेस मुझे उम्मीदवार के रूप में योग्य समझती है, तो मैं थांदला क्षेत्र से आगामी विधानसभा चुनाव लड़ना चाहता हूं.’’

तीस वर्षीय विक्रांत पेशे से सर्जन हैं और अपने गृहनगर झाबुआ में पिछले दो साल से एक निजी नर्सिंग होम चला रहे हैं.यह पूछे जाने पर कि वह अपने पेशे में बदलाव कर चुनावी राजनीति में कदम क्यों रखना चाहते हैं, उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने पिता के नक्शे-कदम पर चलकर जनसेवा करना चाहता हूं. वैसे भी सियासत को नये खून की जरूरत है.’’

विक्रांत जिस थांदला विधानसभा सीट से कांग्रेस के चुनावी टिकट की दावेदारी कर रहे हैं, वह अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिये आरक्षित है. यह क्षेत्र कांग्रेस के मजबूत गढ़ों में शुमार है और विक्रांत के पिता कांतिलाल की सियासी कर्मस्थली भी रहा है.फिलहाल कांग्रेस नेता वीर सिंह भूरिया (50) थांदला क्षेत्र की विधानसभा में नुमाइंदगी करते हैं. यानी कांग्रेस आलाकमान अगर विक्रांत को थांदला से चुनावी उम्मीदवारी का मौका देता है, तो उसे अपने मौजूदा विधायक का टिकट काटना पड़ेगा.

विक्रांत ने कहा, ‘‘अगर कांग्रेस को थांदला सीट से मुझसे योग्य प्रत्याशी मिलता है, तो वह उसे चुनावी टिकट दे सकती है.उन्होंने कहा कि अगर उन्हें थांदला से कांग्रेस का उम्मीदवार बनाया जाता है, तो वह इस क्षेत्र में बरसों से पसरी बेरोजगारी के कारण आदिवासियों के पलायन, कुपोषण और स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी के मुद्दे उठायेंगे. इसके साथ ही, सड़क, बिजली, पानी की बुनियादी समस्याओं पर भी प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरेंगे

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com