महिलाओं के खिलाफ हिंसा कारण है अशिक्षा: विद्या बालान
वाराणसी: फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन ने देश में महिलाओं के खिलाफ
हो रही हिंसा की घटनाओं के लिए अशिक्षा को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि
स्त्रियों को अब जागरूक और निडर होना चाहिए.मीरजापुर के थानेपुर
गांव में आज एक कार्यक्रम के उपरांत विद्या ने संवाददाताओं से कहा कि
सामान्यत: महिलाओं के बीच हर चीज में हामी भरने की आदत होती है. लेकिन ‘आधी
आबादी’ को अब जागरूक और निडर होने की जरूरत है. साथ ही जो चीज उन्हें
अच्छी न लगे, उसके लिए उन्हें इनकार करना सीखना होगा.
बालन ने कहा कि आज सिर्फ महिलाएं ही नहीं बल्कि सारा देश असुरक्षित है और सरकार को सबकी सुरक्षा के लिए कदम उठाने चाहिए. साथ ही उनका यह भी कहना था कि महिलाओं के अंदर आत्मरक्षा की भावना पैदा करने की जरूरत है. इसके लिए उन्हें जूडो व कराटे सरीखे मार्शल आर्ट की शिक्षा देनी चाहिए.विद्या ने बताया कि अगले वर्ष की शुरुआत में फरहान अख्तर के साथ उनकी नयी फिल्म ‘शादी के साइड इफेक्ट’ रिलीज होगी. उम्मीद है कि यह फिल्म दर्शकों को पसंद आएगी. इसके अलावा वह इमरान हाशमी की फिल्म आशिकी-2 के निर्देशक मोहित सूरी के साथ भी एक फिल्म कर रही हैं, जो अगले वर्ष रिलीज होगी.
विद्या ने कार्यक्रम के दौरान बच्चों को पढ़ाया और गांव की महिलाओं को शपथ दिलायी कि वे अपने बच्चों को अवश्य शिक्षा देंगी. उनका कहना था कि बच्चे शिक्षित होंगे, तभी देश शिक्षित होगा और प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेगा.निहार नेचुरल्स केश तैल और क्राई इंडिया ने ‘छोटे कदम प्रगति की ओर’ के तहत गांव के बच्चों और महिलाओं के लिए एक टोल फ्री नंबर 18001208989 उपलब्ध कराया, जिस पर मिस कॉल करने पर शिक्षा के बाबत जानकारियां दी जाएंगी.
बालन ने कहा कि आज सिर्फ महिलाएं ही नहीं बल्कि सारा देश असुरक्षित है और सरकार को सबकी सुरक्षा के लिए कदम उठाने चाहिए. साथ ही उनका यह भी कहना था कि महिलाओं के अंदर आत्मरक्षा की भावना पैदा करने की जरूरत है. इसके लिए उन्हें जूडो व कराटे सरीखे मार्शल आर्ट की शिक्षा देनी चाहिए.विद्या ने बताया कि अगले वर्ष की शुरुआत में फरहान अख्तर के साथ उनकी नयी फिल्म ‘शादी के साइड इफेक्ट’ रिलीज होगी. उम्मीद है कि यह फिल्म दर्शकों को पसंद आएगी. इसके अलावा वह इमरान हाशमी की फिल्म आशिकी-2 के निर्देशक मोहित सूरी के साथ भी एक फिल्म कर रही हैं, जो अगले वर्ष रिलीज होगी.
विद्या ने कार्यक्रम के दौरान बच्चों को पढ़ाया और गांव की महिलाओं को शपथ दिलायी कि वे अपने बच्चों को अवश्य शिक्षा देंगी. उनका कहना था कि बच्चे शिक्षित होंगे, तभी देश शिक्षित होगा और प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेगा.निहार नेचुरल्स केश तैल और क्राई इंडिया ने ‘छोटे कदम प्रगति की ओर’ के तहत गांव के बच्चों और महिलाओं के लिए एक टोल फ्री नंबर 18001208989 उपलब्ध कराया, जिस पर मिस कॉल करने पर शिक्षा के बाबत जानकारियां दी जाएंगी.

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com