-->

Breaking News

बाबा रामदेव से आज शाम फिर होगी पूछताछ

लंदन।। लंदन के हीथ्रो इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर योग गुरु बाबा रामदेव को 8 घंटे तक रोके जाने की वजह आधिकारिक रूप से अभी तक सामने नहीं आई है। हालांकि, बाबा रामदेव ने इसके लिए इशारों-इशारों में यूपीए सरकार को जिम्मेदार ठहराने की कोशिश की। उन्होंने यहां तक कहा कि हो सकता है कि सोनिया गांधी को पता होगा कि मुझे क्यों रोका गया। रामदेव को भारतीय समय के अनुसार आज शाम साढ़े छह बजे फिर बुलाया गया है।

न्यूज चैनलों से बातचीत के दौरान रामदेव ने कहा कि सामान की जांच करते समय अधिकारियों ने उनकी दो डायरियां जब्त कर लीं। उनका कहना है कि एक डायरी में यूपीए सरकार के घोटालों के बारे में नोट बना रखा था और दूसरी में लोगों द्वारा देश से बाहर जमा कराए गए काले धन का विवरण था। इसके साथ ही उन्होंने यह साफ किया कि उनके साथ किसी तरह का दुर्व्यवहार नहीं किया गया है।

रामदेव लंदन में रविवार को स्वामी विवेकानंद पर होने वाले एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे हैं। भारतीय समय के मुताबिक, शुक्रवार शाम 5 बजे वह अपने सहयोगियों के साथ एयरपोर्ट से बाहर निकल ही रहे थे, तभी उन्हें रोक लिया गया। इमिग्रेशन विभाग ने बाबा रामदेव से जानकारी हासिल करने के बाद रात 9 बजे उन्हें जाने के लिए कह दिया, लेकिन फिर अचानक अधिकारियों ने उन्हें रोक लिया। संस्कृत की किताबों और डायरियों को लेकर उनसे पूछताछ की गई। उन्होंने बताया कि किताबें तो अधिकारियों ने लौटा दीं, लेकिन दो डायरियां रख लीं।
रामदेव का कहना है कि उन्हें अब तक यह नहीं पता कि आठ घंटे क्यों रोके रखा गया। उन्होंने कहा कि मेरे बार-बार पूछने पर कि मेरा कसूर क्या है, अधिकारियों ने कुछ नहीं बताया। योग गुरु ने कहा, 'मुझे पता चला है कि बताया जा रहा है कि मेरे पास दवाइयां थीं, इसलिए रोका गया। मैं बताना चाहता हूं कि मेरे पास एक दंतमंजन, टूथपेस्ट और चार जोड़ी कपड़े के अलावा कुछ भी नहीं था। मेरे पास एक ढेला भी नहीं है। मैं पैसे साथ रखता ही नहीं।'

विदेश मंत्री को लिखी गई चिट्ठी
बाबा रामदेव को हीथ्रो एयरपोर्ट पर रोका गया है यह खबर रात 12 बजे ही भारत पहुंच गई। रात में बाबा रामदेव के प्रवक्ता एस. के. तिजारावाला ने विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद को चिट्ठी लिखी और फौरन कार्रवाई की अपील की। चिट्ठी में उन्होंने लिखा कि बाबा को पूछताछ के नाम पर बेमतलब परेशान किया जा रहा है। उनका यह अपमान 125 करोड़ भारतीयों का अपमान है। आप इस मामले में जल्द से जल्द दखल दें।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com