-->

Breaking News

BJP अध्‍यक्ष राजनाथ सिंह ने रद्द किया मुजफ्फरनगर दौरा

नई दिल्ली । बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने मुजफ्फरनगर दौरा रद्द कर दिया है. मुजफ्फरनगर के डीएम ने उनसे फिलहाल वहां का दौरा न करने की अपील की थी.राजनाथ सिंह शनिवार को ही मुजफ्फरनगर के दंगा प्रभावित इलाकों का दौरा करके हिंसा में मारे गये पत्रकार और दो जाट युवकों के परिजनों से मुलाकात करने वाले थे.

बीजेपी के मीडिया संयोजक श्रीकांत शर्मा ने शुक्रवार को यह जानकारी दी थी कि राजनाथ मुजफ्फरनगर का दौरा करने वाले हैं. पत्रकार वर्मा की दंगों की रिपोर्टिंग करते हुए मौत हो गई थी.बीजेपी अध्यक्ष मल्लिकापुर गांव भी जाने वाले थे. वहां वह गौरव और सचिन के परिजनों से मुलाकात करेंगे. इन दोनों युवकों की भीड़ ने हत्या कर दी थी. इनकी मौत के बाद ही हिंसा भड़क उठी और अन्य गांव इसकी चपेट में आ गए.

मुजफ्फरनगर में सांप्रदायिक हिंसा की वजह से 5 हजार से ज्यादा लोग विस्थापित हो गये हैं.राजनाथ से पहले राज्यसभा में बीजेपी के उप नेता रवि शंकर प्रसाद ने दो अन्य सांसदों के साथ मुजफ्फरनगर जाने की कोशिश की थी लेकिन उन्हें गाजियाबाद में ही पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. तब प्रसाद से कहा गया कि उनके दौरे से हिंसा और भड़क सकती है.पार्टी उपाध्यक्ष उमा भारती पुलिस को चकमा देकर मुजफ्फरनगर सीमा पर पहुंच गई थीं. पुलिस ने जब हिरासत में लिया तो धरने पर बैठ गईं. बाद में उन्होंने यह मुद्दा उत्तर प्रदेश विधानसभा में उठाया.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com