बाबा रामदेव से लंदन के हीथ्रो हवाईअड्डे पर पूछताछ
लंदन। यहां के हीथ्रो अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर योगगुरु बाबा रामदेव
से इमिग्रेशन विभाग के अधिकारियों द्वारा पूछताछ किए जाने की रिपोर्ट है।
बताया गया है कि बाबा रामदेव से लगभग छह घंटे तक पूछताछ की गई।पतंजलि
योगपीठ के एक कार्यक्रम के सिलसिले में शुक्रवार को यहां पहुंचे बाबा
रामदेव को हीथ्रो हवाईअड्डे पर रोक लिया गया। उन्हें कई घंटे तक पूछताछ का
सामना करना पड़ा। हवाईअड्डे पर उन्हें रोके जाने और इस पूछताछ का कारण
तत्काल स्पष्ट नहीं हो सका।
लंदन में पतंजलि योगपीठ के चार दिवसीय समारोह में शामिल होने के बाद रामदेव का अमेरिका जाने का कार्यक्रम है। शुक्रवार को जब वह यहां पहुंचे हीथ्रो हवाईअड्डे पर पहले आव्रजन और इसके बाद सीमा शुल्क अधिकारियों ने उनसे कई घंटे तक पूछताछ की। उनके सामान की भी तलाशी की गई।बाबा रामदेव की तरफ से भी इस पूछताछ पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। गौरतलब है कि लंदन के हीथ्रो हवाईअड्डे पर भारत की नामी हस्तियों को पूछताछ के लिए घंटों रोके जाने की यह पहली घटना नहीं है। पिछले दिनों क्रिकेटर व भाजपा सांसद कीर्ति आजाद से भी कई घंटे पूछताछ की गई थी।
कुछ मीडिया खबरों में यह भी कहा गया कि रामदेव अपने साथ कुछ दवाएं ले जा रहे थे, जिनको लेकर उनसे पूछताछ की गई। लेकिन, रामदेव के प्रवक्ता एसके तेजरवाल ने इसका खंडन किया है। उन्होंने कहा, 'यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि योगगुरु को हीथ्रो हवाईअड्डे पर छह घंटे तक क्यों रोके रखा गया? इसका जवाब ब्रिटिश अधिकारियों को देना है। बाबा के पास एक छोटे बैग के अलावा कुछ नहीं था।' प्रवक्ता के मुताबिक पूछताछ के बाद बाबा को शहर में जाने की अनुमति दे दी गई।
लंदन में पतंजलि योगपीठ के चार दिवसीय समारोह में शामिल होने के बाद रामदेव का अमेरिका जाने का कार्यक्रम है। शुक्रवार को जब वह यहां पहुंचे हीथ्रो हवाईअड्डे पर पहले आव्रजन और इसके बाद सीमा शुल्क अधिकारियों ने उनसे कई घंटे तक पूछताछ की। उनके सामान की भी तलाशी की गई।बाबा रामदेव की तरफ से भी इस पूछताछ पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। गौरतलब है कि लंदन के हीथ्रो हवाईअड्डे पर भारत की नामी हस्तियों को पूछताछ के लिए घंटों रोके जाने की यह पहली घटना नहीं है। पिछले दिनों क्रिकेटर व भाजपा सांसद कीर्ति आजाद से भी कई घंटे पूछताछ की गई थी।
कुछ मीडिया खबरों में यह भी कहा गया कि रामदेव अपने साथ कुछ दवाएं ले जा रहे थे, जिनको लेकर उनसे पूछताछ की गई। लेकिन, रामदेव के प्रवक्ता एसके तेजरवाल ने इसका खंडन किया है। उन्होंने कहा, 'यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि योगगुरु को हीथ्रो हवाईअड्डे पर छह घंटे तक क्यों रोके रखा गया? इसका जवाब ब्रिटिश अधिकारियों को देना है। बाबा के पास एक छोटे बैग के अलावा कुछ नहीं था।' प्रवक्ता के मुताबिक पूछताछ के बाद बाबा को शहर में जाने की अनुमति दे दी गई।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com