-->

Breaking News

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव संजय निरूपम आज शहडोल में बैठक लेंगे

भोपाल। अ.भा. कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं सह प्रदेश प्रभारी संजय निरूपम, सांसद आज दो दिवसीय प्रदेश दौरे पर भोपाल पहुंचे हैं। वे आज रात्रि में भोपाल से रेवांचल एक्सप्रेस द्वारा रवाना होकर कल 25 सितम्बर को प्रातः 4.45 बजे कटनी पहुंचेंगे और वहां पूर्वान्ह 10 बजे नौरोजाबाद तथा 11 बजे शहडोल पहुंचकर वहां पूर्वान्ह 11.30 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक अनूपपुर, शहडोल और उमरिया जिले के जिला कांग्रेस अध्यक्षों, वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे।
श्री निरूपम इस बैठक के बाद अपरान्ह 2.15 बजे सड़क मार्ग से शहडोल से रवाना होकर शाम 5.30 बजे रीवा पहुंचेंगे और 5.45 बजे रीवा संभाग के जिलों के जिला कांग्रेस अध्यक्षों, वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करेंगे। तत्पश्चात वे रात 8.30 बजे रीवा से सड़क मार्ग से रवाना होकर अगले दिन 26 सितम्बर को दोपहर 12.30 बजे वाराणसी पहुंचेंगे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com