जल्द शुरू करो बरगी की नहरें
जबलपुर | बरगी की नहरों में जल्द पानी छोड़ने की गुहार पनागर क्षेत्र के किसानों ने कलेक्टर से की है। अतिवर्षा से टूटी मुख्य नहर की पानी सप्लाई बंद होने से क्षेत्र की सभी नहरें सूखी हुई हैं, जिसके चलते किसान फसलों की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। खेत देखकर किसान खून के आंसू रो रहे हैं। शाक-सब्जी सहित अन्य फसलें मुरझा रही हैं। आक्रोशित किसानों ने अब मुआवजे की मांग उठानी शुरू कर दी है। वहीं नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के डिवीजन एक दूसरे पर मामला थोप कर कर्तव्यों से पल्ला झाड़ रहे हैं।
एकमात्र सहारा
कर्ज के बोझ तले दबे किसानों के पास शरद ऋतु में दीवाली मनाने को एकमात्र सहारा उनकी फसलें हैं, जो शासन और प्रशासन की उदासीनता के कारण बर्बादी की अंतिम कगार पर हैं। सौंपे ज्ञापन में किसानों ने ट्यूबबेल और बिजली बिल माफ करने और एक सप्ताह के भीतर पानी सप्लाई शुरु करने की मांग की है।
एक महीना और लगेगा
नहर की मरम्मत की जिम्मेदारी नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के संभाग क्रमांक चार की है। भारी भरकम मशीनों के सहारे कराए जा रहे काम की लेटलतीफी के चलते एक माह तक क्षतिग्रस्त नहर की मरम्मत पूरे होने के आसार नजर नहीं आ रहे।
बरेला की मुख्य नहर में मरम्मत चल रहा है, इसलिए पानी सप्लाई नहीं हो पा रही है। जैसे ही मुख्य नहर में पानी आएगा,सप्लाई शुरु हो जाएगी।
जे के मोदी, कार्यपालन
यंत्री संभाग क्रमांक 2 पनागर
मरम्मत में अभी लगभग पंद्रह दिन और लगेंगे। बड़ी-बड़ी मशीनों से कीचड़ के बीच काम करना पड़ रहा है। आज हमने पानी भी आगे बढ़ाया है।
जे सी शर्मा, कार्यपालन यंत्री संभाग क्रमांक 4 बरगी हिल्स
एकमात्र सहारा
कर्ज के बोझ तले दबे किसानों के पास शरद ऋतु में दीवाली मनाने को एकमात्र सहारा उनकी फसलें हैं, जो शासन और प्रशासन की उदासीनता के कारण बर्बादी की अंतिम कगार पर हैं। सौंपे ज्ञापन में किसानों ने ट्यूबबेल और बिजली बिल माफ करने और एक सप्ताह के भीतर पानी सप्लाई शुरु करने की मांग की है।
एक महीना और लगेगा
नहर की मरम्मत की जिम्मेदारी नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के संभाग क्रमांक चार की है। भारी भरकम मशीनों के सहारे कराए जा रहे काम की लेटलतीफी के चलते एक माह तक क्षतिग्रस्त नहर की मरम्मत पूरे होने के आसार नजर नहीं आ रहे।
बरेला की मुख्य नहर में मरम्मत चल रहा है, इसलिए पानी सप्लाई नहीं हो पा रही है। जैसे ही मुख्य नहर में पानी आएगा,सप्लाई शुरु हो जाएगी।
जे के मोदी, कार्यपालन
यंत्री संभाग क्रमांक 2 पनागर
मरम्मत में अभी लगभग पंद्रह दिन और लगेंगे। बड़ी-बड़ी मशीनों से कीचड़ के बीच काम करना पड़ रहा है। आज हमने पानी भी आगे बढ़ाया है।
जे सी शर्मा, कार्यपालन यंत्री संभाग क्रमांक 4 बरगी हिल्स

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com