बंदरगाहों पर रुकी प्याज के आने का रास्ता साफ
नई दिल्ली । महंगे प्याज की चौतरफा मार झेल रही
सरकार ने इसे सस्ता करने के प्रयास तेज कर दिए हैं। उत्पादक मंडियों से
प्याज को उपभोक्ता मंडियों तक पहुंचाने के प्रबंध कर लिए गए हैं। इसके
अलावा आयातित प्याज को जल्द से जल्द उपभोक्ताओं तक पहुंचाने का फैसला
सोमवार को लिया गया। बैठक के दौरान आयातित प्याज के बाजार तक पहुंचने में
आने वाली मुश्किलों पर चर्चा हुई।
प्याज आयातकों के साथ बैठक में नैफेड के प्रबंध निदेशक संजीव चोपड़ा ने
आयातित प्याज को देश की विभिन्न मंडियों तक पहुंचाने के बंदोबस्त का जायजा
लिया। उन्होंने अपील की कि आयातित प्याज का परीक्षण बंदरगाह पर ही करा लिया
जाए। इससे मंडियों तक प्याज को पहुंचाने में देरी नहीं होगी। बैठक में
प्याज आयातकों के साथ निर्यातकों ने भी हिस्सा लिया। बैठक में ज्यादातर
समस्याओं का समाधान ढूंढ लेने का दावा किया गया है।
अगले हफ्ते तक बंदरगाहों पर 600 टन अतिरिक्त प्याज की खेप पहुंच जाएगी।
वहीं, खरीफ सीजन की प्याज के उत्पादन में होने वाली वृद्धि से कीमतों में
गिरावट के आसार बनने लगे हैं। दिल्ली के थोक बाजार में प्याज की कीमत में
सोमवार को 10 रुपये की कमी दर्ज की गई है। यह अब यहां 45-50 रुपये प्रति
किलो मिल रहा है। वहीं, खुदरा बाजारों में इसका भाव 60-70 रुपये प्रति किलो
पर पहुंच गया है। सोमवार को करीब 12 हजार क्विंटल प्याज आजादपुर मंडी
पहुंचा। कर्नाटक का प्याज भी जल्द बाजार में पहुंचने वाला है। इससे कीमतों
में जल्द ही और नरमी की उम्मीद जगी है।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com