-->

Breaking News

ओपीनियन पोल पर रोक नहीं लगाएगी सरकार

नई दिल्ली। चुनाव आयोग द्वारा ओपीनियन पोल [जनमत सर्वेक्षण] पर रोक लगाने के सुझाव पर सरकार ने स्पष्ट किया है कि कोई रोक नहीं लगेगी। कानून मंत्री कपिल सिब्बल के अनुसार रोक लगाने के पहले सरकार सभी राजनीतिक दलों की राय लेगी। सिब्बल का यह बयान उन खबरों के बाद आया है जिसमें कहा गया था कि सरकार चुनाव आयोग के ओपीनियन पोल पर रोक लगाने संबंधी सुझाव पर विचार कर रही है।

कानून मंत्री ने सोमवार को बताया कि सरकार ओपीनियन पोल पर प्रतिबंध लगाने सरीखा कोई कदम उठाने नहीं जा रही है। और वैसे भी किसी सरकार को यह निर्णय सभी राजनीतिक दलों की राय लिए बगैर नहीं करना चाहिए। कपिल सिब्बल ने पिछले दिनों लोक सभा में चर्चा के दौरान बताया था कि चुनाव आयोग ने चुनाव के दौरान ओपीनियन पोल पर प्रतिबंध लगाने का सुझाव दिया है, जिस पर सरकार विचार कर रही है।

बताते चलें कि अटॉर्नी जनरल जीई वाहनवती ने भी चुनाव आयोग के प्रस्ताव का समर्थन किया था। उनका मत था कि ओपीनियन पोल आमजन की राय प्रभावित करने की क्षमता रखते हैं। इसलिए चुनाव प्रक्रिया के दौरान इन पर रोक बेहद जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा था कि 6 अप्रैल, 2004 को एक बैठक में सभी राजनीतिक दलों ने भी इस मुद्दे पर एक राय जाहिर की थी। मौजूदा कानून के तहत चुनाव आयोग मतदान से सिर्फ 48 घंटे पहले तक ओपीनियन पोल के प्रकाशन-प्रसारण पर पाबंदी लगा सकता है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com