-->

Breaking News

कौन क्या बनता है इसका महत्व नहीं, हिन्दुस्तान क्या बनता है यह अहम : मोदी

गांधीनगर: गुजरात के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री पद के बीजेपी के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अमेरिका में बसे भारतीय मूल के लोगों को संबोधित किया।बीजेपी की ओर से पीएम पद का उम्मीदवार बनने के बाद मोदी पहली बार अमेरिकी-भारतीयों को संबोधित कर रहे थे। मोदी के भाषण का प्रसारण अमेरिका समेत कनाडा और यूरोप में किया गया। मोदी ने अपने भाषण के केंद्र में 2014 लोकसभा चुनावों को रखा। हालांकि उन्होंने अपने भाषण के शुरू में ही नैरोबी में हुए आतंकी हमले में मारे गए भारतीयों को श्रद्धांजलि दी और युद्ध का नया रूप आतंकवाद को बताया।

इसके बाद मोदी ने एनडीए सरकार की उपलब्धियां गिनवाते हुए अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि अटल-आडवाणी के नेतृत्व में देश काफी आगे बढ़ा, साथ ही मोदी ने बीजेपी शासित राज्यों के मु्ख्यमंत्रियों की प्रशंसा की। उन्होंने शिवराज सिंह चौहान, रमन सिंह, वसुंधरा राजे सिंधिया, कर्नाटक की बीजेपी सरकार, गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के काम की तारीफ की।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस देश को अपने नौ साल के शासनकाल का हिसाब नहीं दे रही है। मोदी ने कहा कि जिस तरह देश में आपातकाल के बाद चुनाव हुए थे, उसी तरह 2014 का चुनाव होगा। मोदी ने कहा कि बीजेपी देश को संकट से उबार सकती है, साथ ही कौन क्या बनता है, इसका महत्व नहीं है, बल्कि हिन्दुस्तान क्या बनता है, इसका महत्व है। अपने भाषण के अंत में मोदी ने अमेरिका में रह रहे भारतीयों से लोकतंत्र के पर्व यानी 2014 के लोकसभा चुनावों में शामिल होने की अपील की।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com