-->

Breaking News

किशोरों, युवकों के लिए शिक्षा-दीक्षा, रोजगार, स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे

भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज छिंदवाडा जिले के सौंसर में जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में ऐसी पीढ़ी का सृजन करना है जिस पर प्रदेश और देश गर्व करेगा। मानव संसाधन ही हमारी पूंजी है, अभी तक इस दिशा में समुचित प्रयास नहीं किये गये। कांगे्रस की दिग्विजय सिंह सरकार ने तो प्रदेश में शिक्षाकर्मी और गुरूजी जैसी व्यवस्था आरंभ करके शिक्षा को अराजकता में बदल दिया था। भारतीय जनता पार्टी सरकार ने प्रदेश में अध्यापक कैडर की सरंचना की है। जिसमें समान कार्य के लिए समान वेतन दिया जायेगा। शिक्षा की गुणवत्ता स्थापित होगी और मध्यप्रदेश के किशोर उच्च शिक्षा प्राप्त करके, अखिल भारतीय सेवाओं में प्रवेश करेंगे। अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछ़डे वर्ग के बच्चें आईएएस, आईपीएस, आईएफएस बनकर समाज का कल्याण करेंगे। उन्होनें कहा कि उच्च शिक्षा के लिए अब पैसा समस्या नहीं होगा। मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा ऋण योजना आरंभ की गयी है। बैंक उच्च शिक्षा के लिए कर्ज दंेगे और राज्य सरकार उसकी गांरटी देगी। उन्होनें कहा कि नौकरियों की संख्या सीमित होती है इसलिए प्रदेश के शिक्षित और प्रशिक्षित युवकों को स्वरोजगार में स्थापित करने के लिए भी मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में 50 हजार रू. से लेकर 25 लाख रू. तक का कर्ज दिलाने की व्यवस्था की गयी है। 15 वर्ष बाद इसकी अदायगी की जायेगी, गारंटी राज्य सरकार लेगी।

उन्होनें कहा कि एक ओर भाजपा सरकार प्रदेश में रोजगार के नये-नये अवसरों का सृजन कर रही है वहीं केन्द्र सरकार की आर्थिक नीतियों के कारण उत्पादन क्षेत्र में मंदी आ रही है। रोजगार के अवसर घट रहे है। केन्द्र सरकार ने सरकारी नौकरियों पर भर्ती में पाबंदी लगाकर ‘खाज में कोढ़पन’ कर दिया है। उन्होनें कांगे्रस के नेतृत्व में यूपीए सरकार को सभी मोर्चाे पर विफल बताते हुए कहा कि कांगे्रस प्रदेश और देश में बदहाली का प्रतीक बन चुकी है। हमें विधानसभा चुनाव में पिछले दो अवसरों की तरह ही तीसरी बार भी कांगे्रस को पराजित करना है और लोकसभा चुनाव में भाजपा को विजयी बनाकर केन्द्र में भाजपा के नेतृत्व मंे एनडीए सरकार के गठन का रास्ता प्रशस्त करना है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पं. दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म-मानववाद को जीवन में चरितार्थ कर रही हैं सभी के जीवन में खुशहाली आये यही भाजपा का लक्ष्य है। उन्होनें गांव, गरीब, किसान, मजदूरों को आशवस्त किया कि भाजपा किसी के जीवन में अंधियारा नहीं रहने देगी। मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश की जनता का प्रथम सेवक है, राजा नहीं है। उसके दरवाजे जनता के लिए निश्यिाम खुले रहते है।

मुख्यमंत्री आम आदमी का मुख्यमंत्री है और सरकार आम आदमी की सरकार है। उन्होनें कहा कि कांगे्रस का किसानों से कोई सरोकार नहीं रह गया है। गलत नीतियों के कारण देश में खेती का व्यवसाय हानि का धंधा हो चुका है और किसान खेती से पलायन कर रहे है। किसान के काम में आने वाला डीएपी खाद 527 रू. बोरी बिकता था कांगे्रस ने इसका मूल्य बढ़ाकर 1272 रू. करके किसान की कमर ंतोड़ दी है। डीजल के दाम नियमित रूप से बढ़ाये जा रहे है। मध्यप्रदेश सरकार ने किसानी को लाभ का धंधा बनानें के लिए जीरों प्रतिशत पर कर्ज देने की व्यवस्था की है समर्थन मूल्य पर गेंहू पर 150 रू., धान पर 150 रूत्र और मक्का पर 150 रू. विशेष बोनस देकर किसान की जेब में लाभ पहुंचाया है। उन्होनें कहा कि खेती के ऊपर प्रदेश की तरक्की निर्भर है। किसान खुशहाल होगा तो देश खुशहाल होगा। मध्यप्रदेश में किसान खेती के लिए बिजली लेते है अभी तक रीडिंग के चक्कर में किसान परेशानी का सामना करते थे, राज्य सरकार ने अब 1200 रू. प्रति हार्सपावर की दर से बिजली का शुल्क निर्धारित कर दिया है। मीटर रीडिंग की आवश्यकता नहीं होगी और वर्ष मंे एक बार इसी हिसाब से बिजली का बिल चुकाना होगा, शेष राशि का भुगतान राज्य सरकार करेगी। उन्होनें कहा कि गरीब बिजली उपभोक्ता भी सुकून महसूस करेंगे क्योंकि उनके 30 जून तक के बिजली के बिल माफ कर दिये गये है।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश की धरती पर कोई भी बिना छत के नहीं रहेगा। जो जहां झोपड़ी बनाकर रहता है यदि जमीन सरकार है तो उसे वहीं जमीन का पटटा दिया जायेगा, अतिक्रमण के नाम पर उसे अब परेशान नहीं किया जायेगा। राज्य सरकार 1500 रू. क्विंटल में गेहूं खरीदती है लेकिन प्रदेश के बीपीएल परिवारों, मजदूरांे, खेतिहर श्रमिकों, हाथ ठेला, रिक्शा चलाने वाले तमाम मेहनतकश परिवारों को 1 रू. किलों में गेंहू, 2 रू. किलों में चावल और 1 रू. किलों में आयोडीनयुक्त नमक देने की व्यवस्था की गयी है। जिन परिवारों के नाम इस सूची में शामिल नहीं किये गये है उन्हें समय रहते नाम शामिल कराने के लिए व्यवस्था की गयी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनसैलाब से मार्मिक शब्दों में कहा कि यदि शिवराज सिंह चौहान और उनकी सरकार ने मध्यप्रदेश को तरक्की की सौगात दी है, काम अच्छा है जनता अपने से भाजपा का सरोकार मानती है तो जनआशीर्वाद यात्रा के अवसर पर हमें आशीर्वाद देकर अनुग्रहित करेगी। जनता ने गगनभेदी नारों के बीच जनआशीर्वाद यात्रा को सफल बताते हुए विधानसभा चुनाव में विजयी के आशीर्वाद की घोषणा की।

इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अनुसुईया उइके, प्रदेश मंत्री तपन भौमिक, साधना सिंह चौहान, वरिष्ठ मंत्री नानाभाउ माहोड़, जिला अध्यक्ष रमेश पोफली, संतोष जैन, श्रीनिवास कपसे, संजय राठी, चन्द्रप्रभाकर राव, सुरेश लरारे, बाबाजी बोगड़े सहित क्षेत्रीय विधायक तथा नेतागण उपस्थित थे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com