-->

Breaking News

मध्यप्रदेश बीमारू राज्य से तीव्रगति से विकासशील राज्य बना - चौहान

भोपाल । भारतीय जनता पार्टी की जनआशीर्वाद यात्रा आज छिंदवाड़ा से प्रारंभ हुई। यात्रा का पहला पड़ाव लिंगा में हुआ। यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  ने रथसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने विकास के अभूतपूर्व कार्य किये है। उन्होनें शिक्षा के परिप्रेक्ष्य में कहा कि हमनें स्कूली शिक्षा में कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों को निशुल्क पाठ्य-पुस्तकें मिल रही है। बेटियों को स्कूल के लिए साईकिलें प्रदान करने का कार्य पहलें ही जारी था और अब बेटों को भी इसी योजना से लाभ दिलाया जा रहा है। उच्च शिक्षा के लिए राज्य सरकार उच्च शिक्षा ऋण गारंटी योजना का क्रियान्वयन प्रदेश में सुचारू रूप से जारी है और इसकी गांरटी भी प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा दी जा रही है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  ने कहा कि मध्यप्रदेश को नंबर एक राज्य बनाना है। कांग्रेस के जमाने में यह मध्यप्रदेश अविकसित और बीमारू हो गया था। प्रदेश की विकास दर माइनस 4 प्रतिशत थी, सड़के खत्म हो गई थीं। हर तरफ गढ््ढे ही गढ््ढे नजर आते थे। बिजली आती नहीं थी, सिंचाई की सुविधा नहीं थी। किसान, विद्यार्थी, व्यापारी सहित आम जनजीवन हलाकान और परेशान था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जमाने में मुख्यमंत्री राजा हुआ करता था। भारतीय जनता पार्टी ने इस स्थिति को बदलकर मुख्यमंत्री को राजमहल से निकालकर जनता और आम जनता के बीच पहुंचाया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  ने कहा कि मध्यप्रदेश एकमात्र ऐसा राज्य है जहां एक साल में 13.11 प्रतिशत कृषि विकास दर अंकित की गयी है। उन्होनें कृषि को लाभ का धंधा बनानें की बात कही और इसके लिए किसानों को जीरों प्रतिशत ब्याज पर फसल कर्ज, साल में दो बार बिजली बिल चुकाने की सहूलियत और गरीबों के 30 जून तक के बिजली बिल माफ करने के अभिनव कार्य भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सरकार ने किया है।

जनआशीर्वाद यात्रा का अगला पड़ाव उमरानाला में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  ने जनसैलाब को संबोधित करते हुए कहा कि कांगे्रस ने 55 साल शासन कर प्रदेश को अंधकार में झोंक दिया था। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने 10 साल का सुशासन कर प्रदेश को विकसित राज्यों की अग्रणी पंक्ति में शामिल किया है। उन्होनें कहा कि 2003 में जहां खेती में सिंचाई की क्षमता साढ़े 7 लाख हैक्टेयर थी, उसे बढ़ाकर 25 लाख हैक्टेयर तक पहुंचाया गया है। उन्होनें कहा कि पिछले साढ़े नौ वर्षों में हमनें रोटी, कपड़ा, मकान और युवा पीढ़ी के लिए रोजगार की व्यवस्था की है। उन्होनें कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने विकास और सुशासन से प्रदेश को उन्नत बनाया है। उमरानाला में मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान  ने किसानों को अतिवृष्टि से खराब हुई फसलों का फसल बीमा योजना के तहत लाभ दिलाने की बात कही।

जनआशीर्वाद यात्रा की झलकियां
  1. सभा के दौरान लगातार फिर भाजपा-शिवराज, शिवराजसिंह चौहान  जिंदाबाद, आंधी नहीं तूफान है, शिवराजसिंह चौहान  है के नारे लगते रहे।
  2. जगह-जगह मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान  का स्वागत ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा से किया।
  3. जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान कस्बों में स्कूली छात्र-छात्राओं ने अपने मामा का स्वागत किया।
  4. भाजयुमो के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने यात्रा के दौरान मोटरसाईकिल रैली के रूप में यात्रा के साथ चल रहे थे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com