-->

Breaking News

जैन के सरेंडर से परिवार में मायूसी

पानीपत | पानीपत के विधायक ओपी जैन और उनके तत्कालीन निजी सचिव राजेंद्र शर्मा समेत असंध विधायक जिलेराम शर्मा के सरेंडर करने से उनके परिवारों और समर्थकों में मायूसी छा गई।तीनों कंबोपुरा के पूर्व सरपंच कर्मसिंह की आत्महत्या के मामले में आरोपी हैं, मामले की जांच सीबीआई कर रही है। परिवार को तसल्ली देने के लिए लोगों का आना-जाना लगा रहा। ओपी जैन इस मामले में फिर से जमानत याचिका दायर कर सकते हैं।पानीपत ग्रामीण विधायक ओपी जैन सीबीआई के गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद भूमिगत थे। उनको सीबीआई की विशेष टीम मॉडल टाउन स्थित आवास पर गिरफ्तार करने भी पहुंची। लेकिन अपने निवास पर नहीं मिले थे।उन्होंने अग्रिम जमानत को लेकर हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक का दरवाजा खटखटाया, लेकिन उनको किसी तरह की राहत नहीं मिली। बताया जा रहा है कि ओपी जैन, उनके निजी सचिव राजेंद्र शर्मा और जिलेराम शर्मा शनिवार को सीबीआई की कोर्ट में पहुंचे और तीनों सरेंडर कर दिया।

ये है मामला
सात जून 2011 को कंबोपुरा, करनाल के पूर्व सरपंच कर्म सिंह का शव करनाल की मदर डेयरी में संदिग्ध हालात में मिला था। परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई थी और तत्कालीन परिवहन मंत्री और पानीपत ग्रामीण विधायक ओपी जैन तथा तत्कालीन सीपीएस और असंध विधायक जिलेराम शर्मा पर हत्या के आरोप लगाए थे। जिसके बाद ओपी जैन और जिलेराम शर्मा ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया। परिजनों ने प्रदेश पुलिस के बजाय मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की थी।

ऐसे चला घटनाक्रम
08 अगस्त 2013 को सीबीआई की टीम ने ओपी जैन, जिलेराम शर्मा और जैन के निजी सचिव राजेंद्र शर्मा के खिलाफ आरोप पत्र दायर किए।
13 अगस्त को ओपी जैन और अन्य कोर्ट में नहीं पहुंचे।
29 अगस्त को जैन व अन्य फिर कोर्ट में नहीं पहुंचे। जिसके बाद तीनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिए।
31 अगस्त को सीबीआई की टीम ने ओपी जैन के निवास पर दबिश दी।

लॉकर कर दिए थे सील
सीबीआई की टीम ने ओपी जैन के बैंक लॉकरों को सील करने के साथ लाखों रुपये की नकदी और गहने भी जब्त किए हैं। सीबीआई की टीम ने 19 फरवरी 2013 को 26.50 लाख रुपये जब्त किए थे। इसके अलावा टीम काफी दस्तावेज भी साथ ले गई थी। छह मार्च 2013 को सीबीआई की टीम ने ओपी जैन और उसके परिवार के बैंक लॉकरों की जांच की। सीबीआई की टीम ने पौने तीन किलो सोना और डेढ़ लाख विदेशी करेंसी जब्त की।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com