मोदी की आंधी नहीं, ब्लोअर की हवा हैः नीतीश
दिल्ली | बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को भाजपा के पीएम दावेदार
नरेंद्र मोदी पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि मोदी के नाम की हवा बनाई
जा रही है, असल में ऐसा कुछ है नहीं।नीतीश ने कहा, "ब्लोअर चल रहा है। आप लोग समझ रहे हैं ये कुदरती हवा है, लेकिन हवा ब्लोअर से दी जा रही है।"
मोदी का नाम लिए बिना उन्होंने कहा, "सुशासन तब तक नहीं हो सकता, जब तक वह विभाजनकारी हो। सच यह है कि जो सभी सरकार सभी को साथ लेकर नहीं चलती, वह देश के लिए खतरा है। आप दूसरों को कुचलकर भारत की अगुवाई नहीं कर सकते।"
तंजों से भरे अपने भाषण में उन्होंने कहा, "बिहार ने देश में सबसे ज्यादा ग्रोथ देखी है। हमने समग्रता से जुड़े लक्ष्यों की कीमत पर आर्थिक ग्रोथ दर और दूसरी उपलब्धियां हासिल नहीं की हैं।"कुमार ने कहा, "आपको कई बार टोपी भी लगानी पड़ती है और तिलक भी। किसी को भी ऐसा नहीं लगना चाहिए कि उन्हें अलग-थलग किया जा रहा है।"
मुजफ्फरनगर दंगों को दाग बताते हुए बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके प्रदेश में भी जातीय तनाव फैलाने की कोशिश की जा रही है।उन्होंने कहा, "हमें यह सवाल करना होगा कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है और ऐसा आखिर हो क्यों रहा है?"
मोदी का नाम लिए बिना उन्होंने कहा, "सुशासन तब तक नहीं हो सकता, जब तक वह विभाजनकारी हो। सच यह है कि जो सभी सरकार सभी को साथ लेकर नहीं चलती, वह देश के लिए खतरा है। आप दूसरों को कुचलकर भारत की अगुवाई नहीं कर सकते।"
तंजों से भरे अपने भाषण में उन्होंने कहा, "बिहार ने देश में सबसे ज्यादा ग्रोथ देखी है। हमने समग्रता से जुड़े लक्ष्यों की कीमत पर आर्थिक ग्रोथ दर और दूसरी उपलब्धियां हासिल नहीं की हैं।"कुमार ने कहा, "आपको कई बार टोपी भी लगानी पड़ती है और तिलक भी। किसी को भी ऐसा नहीं लगना चाहिए कि उन्हें अलग-थलग किया जा रहा है।"
मुजफ्फरनगर दंगों को दाग बताते हुए बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके प्रदेश में भी जातीय तनाव फैलाने की कोशिश की जा रही है।उन्होंने कहा, "हमें यह सवाल करना होगा कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है और ऐसा आखिर हो क्यों रहा है?"

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com