-->

Breaking News

संजय दत के जेल जाने के बाद की पहली तस्वीर

पुणे। पुणे की यरवदा जेल में बंद अभिनेता संजय दत्त की तस्वीरें मीडिया में पहली बार सामने आई हैं। यरवदा जेल में सुधार पर एक कार्यक्रम में संजय दत्त ने हिस्सा लिया। यहां वो कैदियों को उपदेश दे रहे थे। वैसे यरवदा जेल में सजा काट रहे अभिनेता संजय दत्त जल्द ही मंच पर एक नाटक में अभिनय करते नजर आएंगे।जेल अधिकारियों द्वारा जेल में हर साल दो घंटे का वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इससे होने वाली आय का इस्तेमाल कैदियों के कल्याण और जेल में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए किया जाता है। इस कार्यक्रम का आयोजन 26 सितंबर को पुणे के एक थियेटर में किया जाएगा।

दत्त उन 50 कैदियों में से एक हैं जो नाटक में हिस्सा लेंगे। वो न सिर्फ नाटक में हिस्सा लेंगे बल्कि शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' के मशहूर लुंगी गाने पर थिरकते भी नजर आएंगे। बता दें कि 1993 के मुंबई बम धमाके मामले में आर्म्स एक्ट के तहत पांच साल कैद की सजा पाए दत्त डेढ़ साल जेल में गुजार चुके हैं। साढ़े तीन साल की सजा फिलहाल जेल में काट रहे हैं।


No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com